
धुशमुरी बिशनपुर पंचायत के ग्रामीणों ने आयोजित की महापंचायत, विभिन्न मांग को लेकर आंदोलन तेज करने का फैसला : रौशन
धुशमुरी बिशनपुर पंचायत के ग्रामीणों ने आयोजित की महापंचायत, विभिन्न मांग को लेकर आंदोलन तेज करने का फैसला : रौशन 
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 8 सितंबर 2024 को ग्राम पंचायत धुसमुरी बिशनपुर के महंत रामस्वरूप दास उच्च विद्यालय के खेल मैदान में एक महापंचायत का आयोजन हुआ । उक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिवक्ता सह सामाजिक कार्यकर्ता रौशन कुमार ने कहा कि धुसमुरी विशनपुर,कोठिया, कासिमपुर, भदास दक्षिणी, उत्तरी ,लाभगांव जहांगीर, जलकौरा , तेताराबाद , ओलापुर गगौर ,बेला सिमरी, रानी सकरपुरा ,बरैय के लाखों आबादी को थाना क्षेत्र और पुलिस अनुमंडल क्षेत्र में गलत सर्वे के माध्यम से किए गए परिवर्तन से हो रही परेशानी को लेकर आयोजित किया गया ।
इस महापंचायत में आए हुए लोगों ने एक स्वर में कहा कि पूर्व में सदर अनुमंडल खगड़िया व मुफ्फसिल थाना से जुड़े रहने की उनकी मांग जायज मांग हैं। पूर्व के पुलिस अधिकारी की ना समझी के कारण गलत सर्वे किया गया जो जनता के हित में नहीं है, वे सभी ग्रामीण निम्न जानकारी देते हुए कहा कि पूर्व में मुफस्सिल थाना से जुड़े और सदर पुलिस अनुमंडल खगड़िया से जुड़े धुसमुरी विशनपुर,कोठिया, कासिमपुर , भदास दक्षिणी, उत्तरी, पंचायत को गगौर थाना और पुलिस अनुमंडल अलौली से जोड़ा गया है । कोठिया की दूरी मुफस्सिल थाना से 4 किलोमीटर और गंगौर की दूरी 10 से 15 किलोमीटर है। इसी तरह अमूमन सभी पंचायत की दूरी भी लगभग इसी तरह की है इन पंचायत से सदर पुलिस अनुमंडल खगड़िया की दूरी 4 से 6 किलोमीटर है और अलौली की दूरी करीब 24 किलोमीटर है गगौर थाना से जुड़े और पूर्व में सदर पुलिस अनुमंडल खगड़िया से जुड़े लाभगांव से लेकर अन्य सात पंचायत से खगड़िया की दूरी 5 से 13 और 20 किलोमीटर है । अभी इन पंचायत से अलौली की दूरी 45 किलोमीटर से 30 किलोमीटर की हो गई है। उक्त क्षेत्र के कई पंचायत में 100 से अधिक हत्याएं लूटपाट से लेकर गंभीर अपराध होते रहे हैं । सरकार की मनसा लोगों को सहज सुरक्षा सुविधा उपलब्ध कराने की है । मगर कुछ पूर्व के ओछे पदाधिकारी द्वारा गलत सर्वे किया गया है खगड़िया शुंभा पथ पूर्व में नक्सली क्षेत्र रहा है, इसलिए धुसमुरी बिशनपुर और भदास के बीच पुलिस पिकेट स्थापित की जाए। हम लोग मांग करते हैं कि उक्त पंचायत के लाखों आबादी का ख्याल रखते हुए पांच पंचायत को पूर्ववत मुफस्सिल थाना में रहने दिया जाए | 13 पंचायत को अलौली पुलिस अनुमंडल में जोड़ने के फैसले पर विचार करके पूर्ववत खगड़िया पुलिस अनुमंडल सदर में ही रहने दिया जाए यह भी मांग करते हैं की धुसमुरी बिशनपुर और भदास और के बीच एक पुलिस पिकेट स्थापित की जाए ताकि हम लोगों की लाखों आबादी के लिए उक्त महत्वपूर्ण मांगों को महत्व देते हुए अभिलंब कार्रवाई की जाए अन्यथा समाहरणालय का घेराव के साथ ही विधानसभा के द्वार पर धरना प्रदर्शन, भूख हरताल करने पर विवश । इस महापंचायत में देवानंद कुमार वार्ड सदस्य, उदय पासवान पंचायत समिति सदस्य, राजीव कुमार वॉर्ड सदस्य,पिंटु कुमार,मिथुन कुमार, सिंटू कुमार, शशि कुमार, अवधेश कुमार, नथुनी शर्मा, दिनेश साह सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress