
नगर परिषद की पूरी टीम दिन-रात स्वच्छ व सुंदर खगड़िया का पावन संकल्प को पूरा करने में लगी है-अर्चना कुमारी/ नप सभापति
नगर परिषद की पूरी टीम दिन-रात स्वच्छ व सुंदर खगड़िया का पावन संकल्प को पूरा करने में लगी है-अर्चना कुमारी/ नप सभापति
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार नप बोर्ड की सामान्य बैठक नप सभापति अर्चना कुमारी की अध्यक्षता में नारायण मंडल सभागार में उप सभापति, वार्ड पार्षद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि के साथ संयुक्त बैठक में मुख्य रूप से 9 एजेंडों पर निर्णय लिया गया। मालूम हो बैठक में नगर उपसभापति शबनम जबीन, सशक्त स्थाई समिति की सदस्य मीना देवी, प्रणव कुमार, शकुंतला देवी, सुजाता देवी, जवाहरलाल यादव, वार्ड पार्षद राजकुमारी यादव, ममता देवी, अमित कुमार सिन्हा , रंजीत कुमार, ऋतुराज कुमार, संगीता देवी, उषा देवी, सरिता देवी, अमृता देवी, सरिता देवी, पप्पू यादव सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित हुए थे।
बताया गया है कि बैठक में खगड़िया नगर परिषद क्षेत्र के विकास को लेकर विस्तृत चर्चा हुई है, इतना ही शहर के सौंदर्यकरण पर विचार विमर्श किया गया। नगर सभापति श्रीमती अर्चना कुमारी ने बताया की बैठक में जर्जर सामुदायिक भवन सहित छठ घाटों एवं सफाई कर्मियों की अग्रिम राशि भुगतान करने की सहमति बनी है। साथ ही मुख्य रूप से नो एजेंडा पर निर्णय लेते हुए पंचायत सरकार भवन कोटिया का निर्माण कर पूरा करने, टाउन हॉल का निर्माण करने, नगर परिषद के विस्तारित क्षेत्र में पुस्तकालय एवं सामुदायिक भवन निर्माण सफाई कर्मियों को विशेष परिस्थिति में अग्रिम राशि भुगतान करने राजेंद्र सरोवर का जीर्णोधार, घेराबंदी एवं मॉडल पार्क बनाने, जर्जर हो चुके सामुदायिक भवन का जीर्णोधार , संसारपुर छठ घाट को मॉडल छठ घाट बनाने, रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर महापुरुष की प्रतिमा लगाने और चौक का नामकरण करने, फुट ओवर ब्रिज बजरंगबली मंदिर संहौली के बीच शहीद मेजर श्यामल सिन्हा चौक का निर्माण एवं सौंदर्य कारण सहित अन्य एजेंडा पर सहमति से मोहर लगा दिया गया है।
नगर सभापति अर्चना कुमारी ने संबंधित कर्मियों को शहर में एंटी लावा का छिड़काव, ब्लीचिंग का छिड़काव एवं फागिंग नियमित रूप से निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद शहर वासियों से टैक्स लेती है लेकिन सुविधा के नाम पर उन लोगों को कुछ नहीं मिल रहा है। शहर में बरसात के कारण विभिन्न स्थानों पर जल जमाव हो गया है जिससे नगर वासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त बैठक में गायत्री मंदिर समीप सब्जी मंडी में स्टॉल का लॉटरी नियम से थोक सब्जी दुकानदार को स्टॉल में शिफ्ट कराया जाए। सिद्धपीठ योगीराज दो रामनाथ अघोरी स्थान को पर्यटन स्थल का दर्जा के लिए पर्यटन मंत्री बिहार सरकार को पत्र भेजने का निर्देश दिया गया। नगर सभापति अर्चना कुमारी ने अफसोस व्यक्त करते हुए कहा की बीते 2 वर्षों से कबीर अंत्येष्टि की राशि बीपीएल परिवार को दाह संस्कार के लिए भुगतान नहीं किया जा रहा है जिस कारण मृतक के परिजनों को दाह संस्कार करने में परेशानी होती है। बैठक में बाईपास सड़क को लेकर चर्चा हुई इसमें बताया गया कि बाईपास सड़क काफी जर्जर हो चुका है। इसलिए सड़क निर्माण की जरूर को समझते हुए बाढ़ नियंत्रण, पथ निर्माण विभाग को विधिवत लेटर भेज कर अवगत कराया जाए। नगर सभापति महोदया ने अपील करते हुए कहा कि स्वच्छ और सुन्दर खगड़िया के लिए शहर के आम नागरिकों का सहयोग जरूरी है।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress