एससी-एसटी संघर्ष मोर्चा ने चौदह सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना…प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को सौंपा मांग पत्र
एससी-एसटी संघर्ष मोर्चा ने चौदह सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना… प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को सौंपा मांग पत्र
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ परबत्ता प्रखण्ड के कज्जलवन ग्राम के 40 राय परिवारों को पूर्व की भांति अनुसूचित जाति का जाति प्रमाण पत्र निर्गत करवाने, नन्हकू मंडल टोला व दुर्गापुर सहित जिले के अनुसूचित जाति पर्चाधारी परिवार को सीलिंग की एक एक एकड़ जमीन पर दखल दिलाने, N.H.31 से नन्हकू मंडल टोला सोनेलाल पासवान के घर तक जवाहर रोजगार योजना के तहत वर्ष 1991-92 से निर्मित मिट्टी- ईंट सोलिंग सड़क को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से चल रहे पक्कीकरण कार्य से रोक हटाकर जल्द पक्कीकरण सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण कराने,दलित-महादलित भूमिहीनों को वासगीत पर्चा के साथ वासभूमि उपलब्ध कराने ,अम्बेडकर भवन के अधीनस्थ भूमि को चिन्हित कर चहारदीवारी व पार्क निर्माण कराने तथा कचहरी रोड का नामकरण अम्बेडकर पथ करने सहित जिला के विभिन्न समस्याओं के निदान हेतु चौदह सूत्री मांगों को लेकर सेल्टेक्स कार्यालय के निकट एक दिवसीय धरना प्रदर्शन सभा कार्यक्रम आयोजित किया गया। धरना की अध्यक्षता अखिल भारतीय अनुसूचित जाति/ जनजाति संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष कैलाश पासवान ने की।
मोर्चा के संरक्षक सह कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुमार भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान ने मांगों के समर्थन में धरना सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी चौदह सूत्री मांगें बिल्कुल जायज है।सरकार और जिला प्रशासन हमारी मांगों को पूरी नहीं करते हैं तो इस मोर्चा के द्वारा और मजबूती के साथ आन्दोलन को तेज किया जाएगा।
अखिल भारतीय एससी-एसटी संघर्ष मोर्चा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष बासुकी पासवान ने कहा कि कि कज्जलवन के 40 राय (दुसाध) परिवार को जल्द जाति प्रमाणपत्र निर्गत करना शुरू करें जिला प्रशासन।
अखिल भारतीय एस-एसटी संघर्ष मोर्चा के प्रदेश महासचिव आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने मोर्चा के चौदह सूत्री मांगों की बेखूबी चर्चा करते हुए अपने धन्यवाद ज्ञापन संबोधन के दौरान कहा कि खगड़िया-मुंगेर पथ का नाम पूर्व केंद्रीय मंत्री पद्मविभूषण श्रद्धेय रामविलास पासवान जी के नाम से नामाकरण हो।साथ ही उन्होंने कहा कि जनहित में हमारी मांगें संविधान के अनुसार जायज है।
मोर्चा के जिला अध्यक्ष कैलाश पासवान ,अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण समिति के सदस्य रामलखन प्रसाद पासवान,भाकपा मंत्री प्रभाकर प्रसाद सिंह,वामपंथी नेता किरणदेव यादव व पूर्व सीओ सत्यनारायण पासवान ने कहा कि अनुसूचित जाति के साथ अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।
इस अवसर पर कांग्रेस नेता विद्यासागर पासवान, सेवा निवृत शिक्षक सुखनन्दन पासवान, आजाद पासवान,संजय पासवान अधिवक्ता,अरूण पासवान अधिवक्ता,रामसुचित पासवान ,किरानी पासवान, कांग्रेस के नवीन यादव,रामविलास पासवान,उगनदेव राय,वहादुर दास,वार्ड सदस्य जयकांत पासवान, कांग्रेस के राजीव कुमार गुड्डू पोद्दार,उदय पासवान एवं श्रवण राय सहित दर्जनों मोर्चा के पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे।सभा समाप्ति के उपरांत प्रतिनिधि मंडल में कुमार भानू प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान,बासूकी पासवान,राकेश पासवान शास्त्री,कैलाश पासवान व रामलखन प्रसाद पासवान ने जिला पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय से मिलकर मांग पत्र सौंपा और उनसे पत्र में वर्णित समस्याओं से निजात दिलाने का अनुरोध किया।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress