खगड़िया : “संपूर्णता अभियान” का शुभारंभ … हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को किया गया रवाना..
खगड़िया : “संपूर्णता अभियान” का शुभारंभ … हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को किया गया रवाना..
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज शनिवार 06.07.2024 को समाहरणालय परिसर में नीति आयोग भारत सरकार द्वारा खगड़िया जिला एवं चयनित प्रखंड परबत्ता में चलाये जा रहे आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम “सम्पूर्णता अभियान” का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदय एवं उप विकास आयुक्त महोदया के निदेश पर वरीय उपसमाहर्ता विकास कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी की शुरूआत की गई। प्रभात फेरी जिला मुख्यालय समाहरणालय परिसर से निकलकर राजेन्द्र चौक खगड़िया में समाप्त की गई। प्रभात फेरी में स्कूली बच्चे एवं आँगनवाड़ी सेविका-सहायिका इत्यादि सहभागिता थी। जिला योजना पदाधिकारी श्रीमती कुमारी अर्चना द्वारा बताया गया कि संबंधित सम्पूर्णता अभियान के अंतर्गत चिन्हित प्रखंड अधीन नागरिकों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने और सुदूर एवं कम विकसित प्रखंडों में सेवा वितरण में सुधार करने के लिए नीति आयोग एवं जिलाधिकारी, खगड़िया के मार्गदर्शन में कार्य किया जा रहा हैं। इस क्रम में नीति आयोग द्वारा तीन महीनें का सम्पूर्णता अभियान की संकल्पना की हैं जो छः पारामीटर पर संक्रेन्दित है। इसके अंतर्गत अलग-अलग गतिविधयों के माध्यम से विभिन्न विभागों जैसे स्वास्थय, शिक्षा, आई०सी०डी०एस०, कृषि आदि द्वारा प्रखंडवासियों के जीवन स्तर में सुधार लाने के लिए आम जनता के साथ-साथ पिछड़े प्रखंड में अलग-अलग विभाग की स्कीम के साथ प्रखंड विकास स्तर को उँचा करना मुख्य उद्देश्य है। विकास स्तर को उँचाई पर ले जाने के लिए सम्पूर्णता अभियान उत्सव, सम्पूर्णता अभियान यात्रा, सम्पूर्णता अभियान सभा, सम्पूर्णता अभियान सर्वत्र एवं सम्पूर्णता अभियान मेला का आयोजन कर लक्ष्य की प्राप्ति की जायेगी। सम्पूर्णता अभियान 01 जुलाई से 30 सितम्बर तक चलाया जाना है। जिसका लॉन्च इवेन्ट 4 जुलाई से 8 जुलाई तक निर्धारित किया गया हैं। इस क्रम में स्वास्थय विभाग द्वारा ANC जाँच, डायविटिक टेस्ट, ब्लड प्रेसर टेस्ट एवं आई०सी०डी०एस० द्वारा सभी योग्य चिन्हित कर महिला जिसमें धात्री महिला एवं गर्भवती महिला को पी०एच०आर० का लाभ पहुंचाना । वहीं कृषि विभाग द्वारा मृदा परिक्षण कर किसानों को मृदा हेल्थ कार्ड डिस्ट्रीव्यूट करना आदि हैं। उक्त क्रम में परवत्ता प्रखंड के तीन पंचायतों (कवेला, माधवपुर एवं दरियापुर भेलवा) में दिनांक 06.07.2024 के पूर्वाहन 10 बजे हेल्थ मेला का आयोजन किया गया है। संबंधित कार्यक्रम में नीति आयोग के प्रतिनिधि अमित कुमार, पीरामल फाउंडेशन के सीनियर प्रोग्राम लीडर सेराज हसन, प्रोग्राम लीडर करण कुमार, डी०आर०सी०सी० प्रबंधक श्री श्याम सुंदर कुमार जिला योजना कार्यालय से श्री मुन्ना कुमार, रौशन कुमार, श्री हरि प्रसार साह , महिला पर्यवेक्षिका एवं शिक्षा विभाग से एपीओ शिक्षा एवं शिक्षक उपस्थित थे।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress