खगड़िया: बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन की बैठक में राज्यकारिणी का चुनाव संपन्न… अगले पांच वर्षों के लिए पुनः भानु शेखर प्रसाद सिंह प्रदेश अध्यक्ष के रुप में हुए मनोनीत…ट्रक युनियन की संगठनात्मक एकता कायम रखना उनका उदे्श्य है- शिवराज यादव/ जिलाध्यक्ष…
खगड़िया: बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन की बैठक में राज्यकारिणी का चुनाव संपन्न… अगले पांच वर्षों के लिए पुनः भानु शेखर प्रसाद सिंह प्रदेश अध्यक्ष के रुप में हुए मनोनीत…ट्रक युनियन की संगठनात्मक एकता कायम रखना उनका उदे्श्य है- शिवराज यादव/ जिलाध्यक्ष… खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बिहार ट्रक ओनर एसोसिशन की कार्यकारिणी बैठक स्थानीय बलुआही स्थित होटल शंकुतला के सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भानू शेखर प्र. सिंह द्वारा की गई।
मालूम हो कि बैठक में अगले पांच वर्ष के लिए आम सहमति से पुनः- भानु शेखर प्रसाद को प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। साथ ही नये राज्यकार्यकारिणी सदस्यों का भी चुनाव हुआ।
बताया गया है कि संरक्षक के रुप में रामनारायण सिंह, महासचिव राजेश कुमार, उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, मदन सिंह, शिवराज यादव, रामाशीष राव, चांदखान, राजीव आनंद, दीपनारायाण सिंह दीपू, हरिमोहन चैधरी, विनय सिंह तथा सचिव संजीव कुमार सुमन, अमित भाष्कर, माधव कुमार, सुरेन्द्र यादव, अजय यादव, संजीव कुमार, मंटूराज, धीरज कुमार, प्रवीण कुमार और संगठन सचिव श्वेतकमल, मंजीत कुमार, कुनाल झा, बबलू सिंह के नाम शामिल हैं। वहीं प्रदेश कमिटि के सफल संचालन के लिए ग्यारह सदस्यीय कोर कमिटि एवं सात सदस्यीय अनुशासन समिति का भी गठन हुआ।
मंच संचालन संजीव कुमार सुमन तथा धन्यवाद ज्ञापन खगड़िया जिला ट्रक युनियन के अध्यक्ष शिवराज यादव ने किया।
वहीं मौके पर सभी लोगों कहा कि बिहार ट्रक व्यवसाय जो आज प्रशासन की कठपुतली हो गई है, इसे जब चाहे प्रशासन अपने स्तर से इंट्री माफिया, पासिंग माफिया को बढ़ावा देने का काम करती है, इसे कैसे रोका जाए। खनिज नीति जो बिहार सरकार की है उस पर गहरी मंथन कर जो भी ट्रक व्यवसाय के हित में होगा वह मांग हम सरकार से करते रहेंगे ।