खगड़िया: BSS रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा शानदार : डॉ एच प्रसाद
खगड़िया: BSS रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दिन खिलाड़ियों का प्रदर्शन रहा शानदार : डॉ एच प्रसाद
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन एवं खगड़िया बैडमिंटन एसोसिएशन के तत्वाधान में आज प्रतियोगिता के दूसरे दिन हंड्रेड दूसरा बिहार स्टेट सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में स्टेट लेवल के एक से एक प्लेयर द्वारा टूर्नामेंट को काफी रोमांचक बना दिया गया है। खगड़िया बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर एच प्रसाद ने बताया कि आगे प्रतियोगिता में एक से एक धुरंधर खिलाड़ियों का खेल देखने को मिलेगा। उन्होंने खगड़िया जिले के खेल प्रेमियों से अनुरोध किया है कि इस प्रतियोगिता के रोमांचक मैचों का आनंद लेने के लिए इनडोर स्टेडियम में आए। आज के मैचों का परिणाम इस प्रकार हैं
बेगूसराय के कुमार आध्य एवं प्रियांशु राज ने मुंगेर के अमन राज और गौरव कुमार की जोड़ी को 21 14 21 14 के अंकों से हराया। भागलपुर एवं मुंगेर के रितेश कुमार एवं संतु कुमार की जोड़ी ने ऋषिकेश कुमार सिंह प्रभाकर श्री सेठ पटना और पूर्णिया की जोड़ी को 21 18 एवं 2523 की अंकों से हराया। बक्सर एवं नवादा के अंकित कुमार एवं मयंक राज ने भोजपुर के आदित्य ओम एवं आशुतोष ओम की जोड़ी को 21 09 एवं 21 06 की अंकों से हराया। मुजफ्फरपुर के अमृत राज एवं तनवीर अहमद की जोड़ी ने मुंगेर के पराग सिंह एवं पयोग पुष्कर की जोड़ी को 21 14 एवं 23 21 की अंकों से हराया। समस्तीपुर एवं पटना के ऋषभ राज एवं सक्षम वत्स ने मुंगेर एवं पटना के आनंद राज एवं मानस शर्मा की जोड़ी को 21 14 एवं 21 13 की अंकों से हराया। भोजपुरी के राजवीर सिंह एवं ऋषि राज की जोड़ी ने खगड़िया के कुमार सुप्रशांत दीप एवं मुमताज आलम की जोड़ी को 21 14 एवं 21 10 की अंकों से हराया। पटना एवं समस्तीपुर के अंशुल सुंदरम एवं उज्जवल प्रकाश की जोड़ी ने नालंदा के मनीष कुमार एवं सिद्धार्थ की जोड़ी को 1621 2110 एवं 21 18 अंकों से हराया। पटना के आदित्य रंजन एवं गोपाल कुमार की जोड़ी ने दरभंगा के हर्ष्मणी सिंह एवं मजीद नबी की जोड़ी को 21 11 एवं 21 10 अंको से हराया। मुजफ्फरपुर के सत्यम कुमार एवं यशवर्धन की जोड़ी ने मुंगेर के अक्षत कुमार एवं कुणाल आनंद की जोड़ी को 21 14 21 12 अंकों से हराया। वहीं महिला वर्ग के प्रथम मैच में भोजपुर की कुमारी वर्षा ने क्रिया की जेसिका रानी को 21 5 एवं 21 16 की अंकों से हराया। मुजफ्फरपुर की सुहानी कुमारी ने पटना की सुधा भारती को 21 12 एवं 23 21 अंको से हराया। कैमूर की अनुप्रिया कुमारी ने पटना की जैनब नजीर को 21 10 एवं 2119 अंकों से हराया। बेगूसराय की वासवी भूषण ने समस्तीपुर की अंशिका आर्य को 22 24 21 15 एवं 22 20 अंको से हराया। बक्सर की आकांक्षा पांडे ने समस्तीपुर की न्यास चंदेल को 21 07 एवं 21 07 अंको से हराया। एकल पुरुष वर्ग में मुजफ्फरपुर के अमृत राज ने पूर्णिया के गर्भ श्रद्धा को 21 14 18 21 एवं 21 12 अंको से हराया। मुंगेर के पायोद पुष्कर ने पटना के अंकुर श्रीवास्तव को 2022 2115 एवं 2115 अंकों से हराया।
बैडमिंटन के इस महाकुंभ में मुख्य निर्णायक की भूमिका में रिशन कुमारी मधुबनी काफी तत्परता के साथ लगी हुई हैं। निर्णायक की भूमिका में अर्जुन कुमार शाह मधुबनी कृष्णा कुमार कटिहार अजीज आलम नालंदा एजाज अहमद पूर्णिया तथा रौनक औरंगाबाद के।
इस मैच को सफल बनाने में खगड़िया बैडमिंटन एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री संजीव प्रकाश डॉ सुनील कुमार डॉक्टर प्रेम कुमार सह सचिव अमन सिन्हा कोषाध्यक्ष श्री राजेश गुप्ता भूतपूर्व सचिव श्री सदानंद प्रसाद डॉक्टर जैनेंद्र नाहर कार्यकारिणी सदस्य प्रेम कुमार रणधीर कुमार सिंह इत्यादि अपना योगदान दे रहे हैं। इस मौके पर डॉ शैलेंद्र कुमार डॉ नरेंद्र कुमार डॉ कुमार देवव्रत, डॉ राजीव रंजन, मुकेश कुमार, चंचल झा, प्रभास कुमार, शोभा कुमारी, राकेश कुमार इत्यादि उपस्थित थे।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress