
खगड़िया: विधुत आपूर्ति प्रमंडल में सातवाँ स्थापना दिवस समारोह मनाया गया… डीएम अनिरुद्ध प्रसाद सहित डीडीसी रामनिरंजन सिंह, सदर एसडीओ धर्मेन्द्र कुमार ,कार्यपालक अभियंता ई.मदन कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया…
खगड़िया: विधुत आपूर्ति प्रमंडल में सातवाँ स्थापना दिवस समारोह मनाया गया… डीएम अनिरुद्ध प्रसाद सहित डीडीसी रामनिरंजन सिंह, सदर एसडीओ धर्मेन्द्र कुमार ,कार्यपालक अभियंता ई.मदन कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार आज दिनांक 15.11.19 को विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, खगड़िया में सातवाँ स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। इस स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी खगड़िया अनिरुध प्रसाद, उप विकास आयुक्त रामनिरंजन सिंह, सदर अनुमंडल पदाधिकारी धमेन्द्र कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी खगड़िया ब्रज किशोर चौधरी गंगौर थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार शामिल हुए।
सर्वप्रथम जिलाधिकारी महोदय, उप विकास आयुक्त, विद्युत कार्यपालक अभियंता ई.मदन कुमार एवं विद्युत परियोजना अभियंता अजीत कुमार ने संयुक्त रूप से वृक्षारोपण कर शुभारंभ किया। इसके बाद खगड़िया जिलाधिकारी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच संचालन विद्युत कनीय अभियंता परवता सुकृति रंजन ने किया। जिले में बिजली के क्षेत्र में बेहतर कार्य को देखकर जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र दे कर सभी विद्युत सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता को सम्मानित किया। साथ ही परवता क्षेत्र के लाइन मेन विपीन शर्मा को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा खगड़िया में बिजली के क्षेत्र में काफी सुधार हुआ और राजस्व वसूली में भी वृद्धि हुई है । इस सराहनीय कार्य के लिए खगड़िया विद्युत कार्यपालक अभियंता एवं खगड़िया परियोजना अभियंता को धन्यवाद दिया। साथ ही खगड़िया विद्युत कार्यपालक अभियंता ने जिलाधिकारी को मोमेंटो देकर सम्मानित किए। साथ ही खगड़िया विद्युत कार्यपालक अभियंता ने अपने संबोधन में कहा कि बिजली के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने में हमारे सभी कमीॅ का योगदान है । इस मौके पर गोगरी विद्युत सहायक अभियंता उमाशंकर कुमार, कनीय अभियंता खगड़िया राजा कुमार गोगरी सहायक अभियंता परियोजना रामाश्रय सिंह एवं खगड़िया जिला के सभी विद्युत अभियंता मौजूद थे।