खगड़िया जिला 43वां स्थापना दिवस के अवसर पर डॉ विवेकानंद का संकल्प ” शहीद प्रभु नारायण अस्पताल में 15 मई से 15 जून तक फ्री सर्जरी कैंप सहित अन्य चिकित्सीय उपचार होगा निः शुल्क ”
खगड़िया जिला 43वां स्थापना दिवस के अवसर पर डॉ विवेकानंद का संकल्प ” शहीद प्रभु नारायण अस्पताल में 15 मई से 15 जून तक फ्री सर्जरी कैंप सहित अन्य चिकित्सीय उपचार होगा निः शुल्क ”
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ मां कात्यायनी की पावन धरती खगड़िया जिला आज 10 मई 2024 को कई स्वर्णिम इतिहास को समेट कर *43वां* स्थापना दिवस शान से मना रहा है.इस अवसर पर परमानंदपुर स्थित श्याम लाल चंद्रशेखर पारा मेडिकल कॉलेज सभागार में संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा खगड़िया जिला का 43 वां स्थापना दिवस धूम धाम से मनाया गया।
संस्थान के निदेशक डॉक्टर विवेकानंद ने जिलेवासियों को जिला स्थापना दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था की जिम्मेदारी हम लोगों की है। शहीद प्रभु नारायण अस्पताल परमानंदपुर खगड़िया जिला में स्वास्थ्य सेवा का एक इतिहास रच रहा है। इस अवसर पर 15 मई से 15 जून तक फ्री सर्जरी कैंप लगाने की घोषणा की । उन्होंने बताया कि उक्त शिविर में हाइड्रोसील, हर्निया, अपेंडिक्स एवं बवासीर का मुफ्त आपरेशन किया जाएगा । इतना ही नहीं गर्भवती महिलाओं का मुफ्त अल्ट्रासाउंड किया जाएगा। साथ ही इस अस्पताल में फ्री प्रसव की सुविधा दी जाएगी। सरकार द्वारा जो वित्तीय सहायता पर प्रसवधारी को दिया जाता है वह संस्थान की ओर से दिया जाएगा। जिला अस्पताल में प्रसव के मरीजों की अत्यधिक संख्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है ताकि मरीज को भीड़भाड़ से अलग उच्च कोटि की सुविधा प्राप्त हो यह कार्यक्रम 15 जून के बाद भी जारी रहेगा। मालूम हो कि शहीद प्रभु नारायण अस्पताल में दो दर्जन से अधिक विशेषज्ञ चिकित्सक सेवा दे रहे हैं, जिसका लाभ संपूर्ण जिला वासी को प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर इंजीनियर धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि संस्थान द्वारा मुफ्त प्रसव सुविधा दिया जाना एक ऐतिहासिक कदम है। इससे प्रसव के मरीजों का बेहतर देखभाल संभव हो सकेगा इस अवसर पर डॉक्टर रीना कुमारी रुबी ने भी जिला वासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress