
खगड़िया जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन हुई बैठक…आगामी 17 नवम्बर 2019 को बिहार प्रदेश ट्रक ओनर एसोसिएशन की समीक्षा बैठक सह महासम्मेलन में नये परिवहन एक्ट का मंथन होगा…महासम्मेलन में बिहार के सभी ट्रक ओनर एसोसिएशन शामिल होंगे- शिवराज/जिलाध्यक्ष
खगड़िया जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन हुई बैठक…आगामी 17 नवम्बर 2019 को बिहार प्रदेश ट्रक ओनर एसोसिएशन की समीक्षा बैठक सह महासम्मेलन में नये परिवहन एक्ट का मंथन होगा…महासम्मेलन में बिहार के सभी ट्रक ओनर एसोसिएशन शामिल होंगे- शिवराज/जिलाध्यक्ष…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार आज दिनांक 13 नवंबर 2019 को जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन की बैठक स्थानीय संगम ट्रांसपोर्ट परिसर में आयोजित की गई । जिसमें आगामी 17 नवंबर 2019 को बिहार प्रदेश ट्रक ओनर एसोसिएशन और समस्त बिहार के जिलाध्यक्ष सचिव पदाधिकारी एवं सदस्यों की समीक्षा बैठक सह बिहार ट्रक एसोसिएशन का महा सम्मेलन होने जा रहा है। जिसकोे लेकर जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन ने आगामी 17 नवंबर 2019 की बैठक में पूरे बिहार के ट्रक मालिक भाग लेंगे और ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारी इस समीक्षा बैठक में बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन/ जिला ट्रक ओनर एसोसिएशन के दशा एवं दिशा पर चर्चा होगी । बैठक में उन्हेांने बताया कि जो बीते 22 अक्टूबर की मध्यरात्रि से अनिश्चितकालीन हड़ताल किया था उस पर सरकार द्वारा क्या डिसीजन लिया गया, उस बात पर मंथन होगा ।
शिवराज ने कहा कि बिहार ट्रक व्यवसाय जो आज प्रशासन की कठपुतली हो गई है इसे जब चाहे प्रशासन अपने स्तर से इंट्री माफिया, पासिंग माफिया को बढ़ावा देने का काम करती है, इसे कैसे रोका जाए। खनिज नीति जो बिहार सरकार की है उस पर गहरी मंथन कर जो भी ट्रक व्यवसाय के हित में होगा वह मांग हम सरकार से करेंगे ।
वहीं उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 में जो खामियां है उसे सरकार कितना संज्ञान में लिया है उस पर चर्चा होगी। संगठन के विस्तार पर भी चर्चा होगी और बिहार सरकार द्वारा जो उनलोगों के साथ वार्तालाप हुई थी, चक्का जाम के दौरान उस पर सरकार ने क्या निर्णय ली। वह भी निर्णय को लागू करने के लिए सरकार पर दबाव बनाएंगे । इन सब बातों को लेकर और 17 नवंबर 2019 बिहार प्रदेश ट्रक एसोसिएशन की समीक्षा बैठक महा सम्मेलन कैसे सफल होगा उस पर भी चर्चा हुआ।
इस बैठक में जिलाध्यक्ष शिवराज यादव, उपाध्यक्ष चंदन सिंह, कोषाध्यक्ष साजो यादव, अमित भास्कर, अमरीश यादव, मनोज पासवान, मनोज चैरसिया, देवेश यादव, मनोज यादव, विक्की कुमार, सकलदीप यादव, चंद्र देव चैरसिया इत्यादि लोग शामिल थे।