खगड़िया: सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने अलौली प्रखंड क्षेत्र का कियां तूफानी दौरा… जनसमस्याओं के समाधान का वायदा सांसद ने किया…? जिले में मेडिकल काॅलेज स्थापना हेतु प्रयाप्त जमीन की तलाश की जा रही है- कैसर
खगड़िया: सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने अलौली प्रखंड क्षेत्र का कियां तूफानी दौरा… जनसमस्याओं के समाधान का वायदा सांसद ने किया…? जिले में मेडिकल काॅलेज स्थापना हेतु प्रयाप्त जमीन की तलाश की जा रही है- कैसर… खगड़िया/कोशी एक्सपेस/ आज खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने अलौली प्रखंड के पंचायत अम्बा ईचरूआ, पंचायत हथवन ,मेघोना पंचायत क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों की समस्याएं सुनी और उन्हें आश्वासन दिया कि लोगों की समस्याओं के निष्पादन हेतु वे संबंधित अधिकारियों से बात करंेगे। । इस अलावे उन्होंने दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर उनकी भी समस्याएं सूनी ।
सांसद को देखते ही लोगों ने उन्हें घेर कर अपनी-अपनी समस्याओं से अवगत कराया। वही सांसद ने शांति पूर्वक सभी लोगों समस्याओं को सुन कर वहां उपस्थित संबंधित अधिकारियों दिशा निर्देष दिया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान सांसद ने कहा कि जन समस्याओं का जल्द समाधान हो जायेगा । हम लगातार संपर्क साधे हुए है किसी भी जनता को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है ।
वहीं प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने ने कहा खगड़िया में सरकारी मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर लगातार बिहार सरकार और केंद्र सरकार के संपर्क में है। साथ ही जिलाधिकारी से 25 एकड़ जमीन तलाश करने के लिए आग्रह किया है जमीन मिलते ही केंद्र सरकार को पूरी रिपोर्ट सौंप दी जाएगी ताकि मेडिकल कॉलेज निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ सकें ।
वही पत्रकारों द्वारा मथार दियारा और जलकौरा तेरासी पुल निर्माण के सवाल पर उन्होंने ने कहा सही मायने में लोग कठिनाई में जीवन व्यतीत कर रहे है उन्होंने ने कहा इसको लेकर सरकार से बात की जाएगी और खगड़िया को विशेष पैकेज देने के लिए आग्रह किया जायेगा। क्योंकि खगड़िया लोकसभा क्षेत्र सात नदियों से घिरे रहने की वहज से खगड़िया पिछड़ा हुआ है । जितने विधायकगण रहे है पिछले पंद्रह सालों में बहुत सारे पुल पुलिया बने हैं बहुत सुविधा हुई है लेकिन अभी भी जाहिर सी बात है बहुत काम करने की जरूरत है । आने वाले दिनों सभी कार्यों को पूरा किया जाएगा ।
वहीं सांसद ने कहा दिनांक 15 नवंबर को सुगरकोल पुल का शिलान्यास होगा यह बहुत ही महत्वपूर्ण पुल होगा और दियरा का इलाका को मुख्य सड़क से जोड़ा जाएगा । जल्द से जल्द पुल का उद्घाटन भी किया जाएगा ताकि वहां के लोगो को सुविधा होगा ।
पूर्व वार्ड पार्षद स्व0 अनुरूद्ध चैधरी के परिजनों से मिले सांसद कैसर अली… खगड़िया शहर के जय प्रकाश नगर निवासी पूर्व वार्ड पार्षद समाजसेवी स्व0 अनुरूद्ध चैधरी का पिछ्ले दिनों का निधन हो गया था । उनके परिजनों से सांसद ने मुलाकात की और उन्होंने ने कहा स्व0 अनुरूद्ध चैधरी जी से घरेलू रिश्ता था और वे हर सुख दुःख के साथी हुआ करते थे । उन्होंने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और ईश्वर से उनके परिजनों को शक्ति प्रदान करने की कामना की । सांसद ने कहा इनके गुजरने से निजी क्षति हुई है जिसकी कभी भरपाई नहीं कि जा सकती है ।
इस मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष मो0 मासूम , विनय कुमार पटेल ,सुजीत चैधरी गोपाल चैधरी त्रिशूल चैधरी मुन्ना चैधरी निरंजन चैधरी पूर्व मुखिया शेष चैधरी मो0 जफर आलम मो0 शाहबुद्दीन आलम मौजूद थे ।