आर्य कन्या उच्च विद्यालय खगड़िया की नई समिति ने किया पदभार ग्रहण 

आर्य कन्या उच्च विद्यालय खगड़िया की नई समिति ने किया पदभार ग्रहण

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार आर्य कन्या उच्च विद्यालय खगड़िया की नव गठित प्रबंध समिति ने 21 मार्च 2024 को विद्यालय जाकर अपना कार्यभार संभाला जहां विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आभा रानी अध्यक्ष श्रीमती निर्मल ज्ञानमयी एवं सचिव नीलकमल दिवाकर को विद्यालय की सभी संचिका पर कार्यभार ग्रहण करवाया | मालूम हो कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के पत्रांक-721 दिनांक 12 -3 -2024 के द्वारा +2 आर्य कन्या उच्च विद्यालय खगड़िया के लिए स्पष्ट किया गया है कि माननीय उच्च न्यायालय के CWJC -16353/2022के आदेश में उल्लेख है कि बिहार राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा के माननीय प्रधान संजीव कुमार चौरसिया हैं तथा उक्त आदेश के आलोक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक पटना के पत्रांक -1666दिनांक 11/11/2023 में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देशित किया गया है कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश आदेशानुसार बिहार राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा, पटना के अंतर्गत सभी विद्यालय में सभा प्रधान संजीव कुमार चौरसिया द्वारा गठित समिति ही कार्य करेगी !इसके आलोक में आर्य समाज खगड़िया द्वारा निर्वाचित एवं बिहार राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा पटना के प्रधान संजीव कुमार चौरसिया द्वारा अनुमोदित आर्य कन्या उच्च विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष- श्रीमती निर्मल ज्ञानमयी, सचिव- नीलकमल दिवाकर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य अनिल कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, नरेंद्र ब्रह्मचारी, विनोद कुमार उर्फ गुग्गु यादव,अधिवक्ता अरुण कुमार स्वर्णकार, विलास चंद्र सिंह ,रेणुका देवी , प्रधानाध्यापिका -आभा रानी एवं शिक्षक प्रतिनिधि-विजय कुमार पदेन सदस्य है ! अर्य कन्या उच्च विद्यालय की अध्यक्ष श्रीमती निर्मल ज्ञानमयी ने कहा कि बिहार राज्य आर्य प्रतिनिधि सभा के प्रधान  संजीव कुमार चौरसिया द्वारा अनुमोदन देने के लिए समस्त विद्यालय प्रबंध करणी समिति धन्यवाद व आभार ज्ञापित करती है साथ ही जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के प्रति भी आभार व्यक्त करते हुए उन्हें यह विश्वास दिलाती है कि यह प्रबंध कारिणी समिति उनके अनुदेशों का निश्चित रूप से पालन करेगी !वहीं नव निर्वाचित सचिव नीलकमल दिवाकर ने कहा कि वर्तमान में सरकार द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर अत्यधिक जोड़ दिया जा रहा है ऐसी स्थिति में विद्यालय में छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ-साथ सभी शिक्षक का ससमय विद्यालय में उपस्थित होकर सरकार के निर्देशों का अनुपालन कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा दिया जाना है !साथ ही चुंकि यह विद्यालय ऋषि दयानंद के सपनों को साकार अर्थात् बेटियों को सर्वाधिक शिक्षित करने हेतु व आर्य समाज के उद्देश्यों को बढ़ाने हेतु ही स्थापित किया गया था अतः समय सारिणी में एक घंटी आर्य समाज व स्वामी दयानंद के विचारों को जन जन में फैलाने हेतु निश्चित रूप से धर्म शिक्षा के लिए निर्धारित करने के लिए प्रधानाध्यापिका को कहा ,साथ ही उन्होंने पूर्व से विद्यालय में सहयोग कर रहे शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मी को नियमानुसार विज्ञप्ति निकालकर सामंजित व नयी नियुक्ति कर विद्यालय में शिक्षकों की कमी को दूर करने की बात कही !

मौके पर विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के सदस्य के साथ आर्य समाज खगड़िया के गीता देवी ,परिमल प्रियदर्शी विद्यालय कर्मी विजय कुमार ,प्रदीप कुमार ,मुकेश कुमार, राजेश कुमार, रूबी कुमारी, शैलेश कुमार ,प्रणव कुमार ,संकेत कुमार बमबम कुमार आदि उपस्थित थे !

  • नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close