स्वस्तिम हॉस्पिटल एंड स्टोन क्लिनिक में लेजर मशीन से बिना चीर-फाड़ के होगा इलाज..अब जिले के मरीजों को बाहर जाने की जरूरत नहीं : डॉ ट्विंकल

स्वस्तिम हॉस्पिटल एंड स्टोन क्लिनिक में लेजर मशीन से बिना चीर-फाड़ के होगा इलाज..

अब जिले के मरीजों को बाहर जाने की जरूरत नहीं : डॉ ट्विंकल

खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ गोगरी जमालपुर , पंसारी गर्ल्स हाई स्कूल रोड रोड स्थित प्रसिद्ध सर्जन डॉ संजय कुमार (किडनी, मूत्र रोग विशेषज्ञ) व डॉ ट्विंकल ( स्त्री, प्रसूति एवं बांझपन, एमबीबीएस, डीजीओ, मुंबई, एफ एम ए एस/ लेप्रोस्कोपी एवं बांझपन) द्वारा स्थापित स्वस्तिम हॉस्पिटल एंड स्टोन क्लिनिक में अब लिथोट्रिप्सी लेजर मशीन से बिना चीर-फाड़ के महिलाओं की अनेक जटिल बीमारियों, जैसे बार-बार पेशाब आना, पेशाब कंट्रोल न कर पाना, खांसते खांसते हुए पेशाब कर लीक हो जाना, सफेद प्रदर का इलाज (लिकोरिया), राजोनिवृति (मिनीपोज) के बाद योनि की मांसपेशियों का ढीला होना, बार बार संक्रमण होना, उम्र से ज्यादा दिखना, योनि में सूखापन, नॉर्मल डिलीवरी एवं उनके साथ योनि मार्ग का ढीला होना, बच्चेदानी की गांठ, लेप्रोस्कोपिक और हिस्टोरिक सर्जरी और ओपन सर्जरी सहित पाइल्स, फिस्चुला का इलाज संभव हो गया है। डॉ ट्विंकल ने बताया कि अत्याधुनिक लेजर मशीन से जटिल से जटिल इलाज कम से कम खर्चे में बिना चीर-फाड़ के ही अब संभव हो पाएगा। डॉक्टर ट्विंकल ने इस मशीन का प्रशिक्षण लेकर ही , जिसके पश्चात उनके प्रयास से यह मशीन स्वस्तिम हॉस्पिटल एंड स्टोन क्लिनिक में संभव हो पाया। वहीं डॉ संजय ने लेजर मशीन के फायदे के बारे में बताया कि ऑपरेशन के बाद कम से कम तकलीफ, रक्तस्नाव व दर्द कम, कम से में हॉस्पिटल से डिस्चार्ज सहित अन्य सुविधा उपलब्ध।यह तकनीक बिना चीर-फाड़ वाली प्रक्रिया है। जिसका मतलब है कि इसमें सर्जरी की आवश्यकता नहीं होती है। लेजर लिथोट्रिप्सी में किडनी की पथरी को तोड़ने के लिए लेजर तकनीक का उपयोग किया जाता है।

  • नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close