खगड़िया: पीडीएस दुकान पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए बड़ी संख्या में जुट रहे हैं लाभुक : नवीन सिन्हा
खगड़िया: पीडीएस दुकान पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए बड़ी संख्या में जुट रहे हैं लाभुक : नवीन सिन्हा
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार जिले के विभिन्न जन वितरण प्रणाली केंद्रों पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। लगभग सभी जन वितरण प्रणाली केंद्रों पर आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं।
वहीं चित्रगुप्त नगर में स्थित जन वितरण प्रणाली विक्रेता नवीन कुमार सिन्हा ने बताया कि विगत 02 मार्च से अभी तक यहां सैकड़ों लोगों का आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन किया गया है। जिन लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाना है, वैसे लोगों को मोबाइल एवं आधार कार्ड लाना आवश्यक है। आयुष्मान कार्ड में वैसे लोगों का ही नाम जोड़ा जा रहा है, जिनके पास राशन कार्ड है। मालूम हो कि पीडीएस की दुकानों पर आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने को लेकर लाभुकों की काफी भीड़ देखी जा रही है। निर्धारित तिथि 2 मार्च से 17 मार्च के बीच यह कार्ड सभी राशन कार्ड धारकों को सीएसपी के सहयोग से जन वितरण प्रणाली विक्रेता की दुकानों पर निशुल्क बनाया जा रहा है।
जन वितरण प्रणाली केंद्र पर आयुष्मान कार्ड बना रहे सीएसपी ऑपरेटर अनुज कुमार ने बताया कि अभी तक यहां वार्ड 20,29,30,23 के सैकड़ों लोगों का आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन किया गया है।
इस योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन करवाने आई गुड़िया कुमारी, अर्चना कुमारी, खुशबू सिन्हा, प्रीति सिन्हा, मुस्कान, खुशी, साहिल, शुभम, कुमार शौर्य, समीर, आदि ने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनने के बाद वे इलाज भी करवा सकते हैं। सरकार ने यह शानदार योजना शुरू की है। पहले गरीब लोग इलाज न करवाने के कारण मर जाते थे। लेकिन अब उन्हें भी जीने की राह दिखाई देने लग गई है। इस अवसर पर नवीन कुमार सिन्हा , अनुज कुमार के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे।
अंत में नवीन कुमार सिन्हा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, अगर आपने अबतक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आप 17 मार्च तक कार्ड बनवा सकते हैं. इसके लिए उनका प्रधानमंत्री खाद्य सुरक्षा कार्ड यानि राशन कार्ड और आधार कार्ड की जरूरत होगी. लोग इन शिविरों में जाकर 17 मार्च तक किसी भी दिन आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं और कार्ड बनवा सकते हैं.
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress