ST. MARY’S स्कूल ने धूमधाम से मनाया वार्षिक समारोह..बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध…

Slider ImageSlider ImageSlider Image

Slider ImageSlider ImageSlider Image

St MARY’S स्कूल ने धूमधाम से मनाया वार्षिक समारोह..बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध…

खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ आज गुरुवार 22 फरवरी 2024 को स्थानीय लक्ष्मी सिनेमा स्थित लब्ध प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान ST. MARY’ S स्कूल का वार्षिक समारोह आयोजित हुआ। समारोह का उद्घाटन जॉय केवी, स्कूल के डायरेक्टर दीपक कुमार सिंह, विनोद कुमार, प्रिंसिपल SHIJU VARGHESE , अजी अब्राहम, मनोज कुमार सिंह सहित अन्य गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान छात्रों-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वन्दना से की गई। इसके बाद स्कूल के बच्चों ने विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दशर्कों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसिपल महोदय ने कहा कि बच्चों ने अद्मभुत कार्यक्रम प्रस्तुत किए। भारतीय संस्कृति को दर्शाते और महापुरुषों को याद करते हुए कई नाटक भी प्रस्तुत किए। इस दौरान वहां मौजूद अभिभावकों और शिक्षकों ने तालियां बजाकर बच्‍चों का उत्‍साह बढ़ाया।

सभी मेधावी और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति और पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। समारोह को सफल बनाने के लिए छात्रों के प्रयासों की सराहना भी की। समारोह के अंत में प्रिंसिपल ने सभी छात्राओं और अभिभावकों को धन्‍यवाद दिया।

डायरेक्टर दीपक कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि अच्छी शिक्षा एवं संस्कार ही जीवन को एक नया रुप देते हैं। हमें समाज को शिक्षित एवं संस्कारित बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों के बढ़ने के साथ-साथ उनकी युवा पीढ़ी को संस्कारित एवं सकारात्मक मार्ग दर्शन की आवश्यकता है। कार्यक्रमों से छात्रों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारना आसान होता है। वहीं इस अवसर पर सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में स्कूल परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि गुरु से बड़ा कोई नहीं है और शिष्य से प्रिय कोई नहीं है। यह बात विद्यालय परिवार में शिक्षक व शिष्य के बीच आपसी रिश्ते से पता चलती है। स्कूल प्रबंधन द्वारा मीडियाकर्मियों को भी सम्मानित किया गया।

नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

  • नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close