9 फरवरी को जन संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे सीएम के परामर्शी आईएएस मनीष वर्मा: बबलू मंडल
9 फरवरी को जन संवाद कार्यक्रम में भाग लेंगे सीएम के परामर्शी आईएएस मनीष वर्मा: बबलू मंडल
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आगामी दिनांक 09 फरवरी 2024 (शुक्रवार) को दिन के 12:30 बजे से कचहरी रोड स्थित एसपाइस गार्डेन मीटिंग हॉल में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त परामर्शी (आईएएस अधिकारी रहे) मनीष वर्मा भाग लेंगे। उक्त आशय की जानकारी मंगलवार को जदयू कार्यालय में जदयू के जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों को देते हुए कही।
जिला अध्यक्ष ने पार्टी के प्रदेश – जिला स्तरीय पदाधिकारियों, प्रखण्ड अध्यक्षों तथा सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से सर्वाधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया है।
इस अवसर पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, राजनीतिक सलाहकार अजय मंडल,जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,कोषाध्यक्ष संदीप केडिया,अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल ,श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मनोज कुमार सिंह,मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह,युवा जदयू के जिला अध्यक्ष सावन कुमार बन्टी ,श्रम एवं तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष विनय सिंह रोशन कुशवाहा, जिला महासचिव अनुज कुमार शर्मा, मनोज पटेल,युवा जदयू के जिला महासचिव नीरज कुमार, दीपक सिंह, रणविजय सिंह, अमित कुमार गौतम,गंगाधर सिंह,मो0 जमशेद आलम एवं राजीव कुमार ठाकुर आदि दर्जनों पार्टी के साथी उपस्थित थे।
- नोट- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress