बांका के युवा जिलाधिकारी अंशुल कुमार को प्रेस एसोसिएशन ऑफ बिहार ने किया सम्मानित …

बांका के युवा जिलाधिकारी अंशुल कुमार को प्रेस एसोसिएशन ऑफ बिहार ने किया सम्मानित …

बांका/कोशी एक्सप्रेस/ आज 15 दिसंबर 2023 को बांका के युवा *जिलाधिकारी श्री अंशुल कुमार* ( IAS ) को बिहार के वरिष्ठ पत्रकार सह प्रेस एसोसिएशन आफ बिहार के अध्यक्ष आरएमपी मधुर ने डीएम प्रकोष्ठ में प्रेस एसोसिएशन ऑफ बिहार एवं अन्य मीडिया संगठनों की ओर से उत्कृष्ट सेवा के लिए *सम्मानपत्र* प्रदान किया है.
मालूम हो की प्रेस एसोसिएशन ऑफ बिहार एवं अन्य गैर राजनीतिक संस्थाओं की ओर से वर्ष 1978 से देश की महान विभूतियां सहित सभी सेवाओं के कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों को सम्मान पत्र प्रदान किया जाता रहा है.
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार मधुर ने श्री अंशुल कुमार* को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं.

78 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर (खगड़िया निवासी) ने बताया है कि प्रेस. एसो. ऑफ बिहार एवं अन्य गैर-राजनीतिक संस्थाओं द्वारा वर्ष 1978 से ही सभी विधाओं की विभूतियों को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानपत्र प्रदान किये जाते रहे हैं।
अबतक सम्मानपत्र ग्रहण करनेवाली हस्तियों में तत्कालीन प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर, तत्कालीन महामहिम राष्ट्रपति स्व. के आर नारायणन, स्व. अब्दुल एपीजे कलाम, तत्कालीन मुख्यमंत्री स्व. कर्पूरी ठाकुर, स्व. सत्येन्द्र नारायाण सिन्हा, स्व. जाजॅ फर्नांडिंश के नाम शामिल हैं।
इसके अलावे भारतीय प्रशासनिक सेवा, भा. पुलिस सेवा, बिहार प्रशासनिक सेवा, कारा, निबंधन एवं अन्य सेवाओं के लोगों को सम्मानपत्र प्रदान किये जा चुके हैं. साहित्य सेवा के लिए स्व0 महादेवी वर्मा, स्व. हरिवंश राय बच्चन, स्व. जानकी वल्लभ शास्त्री सहित पत्रकारिता जगत के आर.के करंजिया (बिल्ट्ज), स्व. राजेन्द्र माथुर(नवभारत टाइम्स, नई दिल्ली), स्व. रघुवीर सहाय (संपादक, दिनमान), एवं अन्य विभूतियों को उनके जीवनकाल में ही अध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार आर.एम.पी. मधुर ने सम्मानपत्र प्रदान करने का अद्भुत प्रयास साकार किया था.
मालूम हो कि गतवर्ष 2019 में मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआईजी श्री मनु महाराज, खगड़िया की तत्कालीन एसपी श्रीमती मीनू कुमारी, डीएम श्री अनिरुद्ध प्रसाद को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानपत्र दिये गये हैं। इस वर्ष 2023 में वर्तमान डीएम श्री अमित कुमार पांडेय को भी सम्मानपत्र प्रदान किए गये हैं।

नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

  • .
  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close