पटना: विधापति भवन में सरकार की शिक्षानीति पर आयोजित सेमिनार संपन्न… पूर्व चुनाव आयोग आयुक्त के.जी. राव, पूर्व कृषि मंत्री रेणु कुशवाहा, पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए…राष्ट्रपति के बेटे से लेकर सूअर पालकों तक को सम्मान शिक्षा प्रदान करने की जरुरत है- रंजीत कुमार रौशन

पटना: विधापति भवन में सरकार की शिक्षानीति पर आयोजित सेमिनार संपन्न… पूर्व चुनाव आयोग आयुक्त के.जी. राव, पूर्व कृषि मंत्री रेणु कुशवाहा, पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए…राष्ट्रपति के बेटे से लेकर सूअर पालकों तक को सम्मान शिक्षा प्रदान करने की जरुरत है- रंजीत कुमार रौशन… पटना/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार दिनांक 19.10.19 को पटना के विधापति भवन में सरकार की शिक्षानीति, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, समान वेतन, प्रदेश में कमजोर पिछड़े परिवारों सहित निःशक्ता दिव्यागंजनों को शिक्षा सोपान प्रदान कर समाज के मुख्यधारा में शामिल करने की बातों का उल्लेख किया गया। बताया गया है कि इस आयोजन में भारत के पुर्व चुनाव आयोग आयुक्त के.जी. राव, पूर्व कृषि मंत्री रेणु कुशवाहा, पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह एवं खगड़िया निवासी व ओम् त्रिमूर्ति संगम पीठ (बाबुचकला, महददीपुर, पसराहा) के युवा सचिव रणजीत कुमार रौशन शामिल हुए।
मालूम हो कि शिक्षा नीति पर आयोजित सेमिनार में वक्ताओं ने कहा कि देश की शिक्षानीति पर गंभीर चिंतन की आवश्यकता है। आज अमीरों और गरीेबों के बीच शिक्षा भी दो भागों में बंटी हुई है । जबकि जरुरत इस बात कि है की राष्ªपति से लेकर सूअर पालकों के बच्चेंा को एक ही शिक्षा, एक ही स्कूल-काॅलेज में मिले।लेकिन आजतक ऐसी नीतियां नहीं बनाई गई है। वहीं खगड़िया के युवा समाजसेवी और ओम् त्रिमूर्ति संगम पीठ के सचिव रंजीत कुमार रौशन ने कहा कि वे दिव्यागंजनों को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए प्रयासरथ हैं। उन्होंने प्रेस को बताया कि दिव्यागंजनों को प्रमाणपत्र देने, रेलवे पास बनवाने, बस पास बनवाने तथा प्रधानमंत्री आवासीय योजना तहत लाभ दिलवाने व बेरोजगारों के लिए सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए खगड़िया जिला में विजय लाॅज, बिजलीग्रीड समीप ( पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा का परिसर) प्रशासनिक कार्यालय की स्थापना की जा चुकी है। जबकि प्रधान कार्यालय बाबूचकला, पसराहा में अवस्थित है।
विदित हो कि दिव्यागंजन अधिकार अधिनियम 2016 की धारा 51 तहत दिव्यागंजनों के कल्याणार्थ परियोजना संचालन हेतु गैर सरकारी संस्था सरोकार, खगड़िया इकाई संस्था ओम् त्रिमूर्ति  संगम पीठ, बाबू चकला महदीपुर, पसराहा खगड़िया को परियोजना संचालन हेतु औपबंधिक रुप से निबंधिक किया गया है तथा पांच वर्षों के लिए दिनांक 10.10.24 तक मान्यता प्रदान की गई है।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close