महादानी श्यामलाल की 28 एकड़ भूखंड को दबंगों के अवैध कब्जा से बचाने के लिए महाअभियान का हुआ शंखनाद: डॉ विवेकानंद
महादानी श्यामलाल की 28 एकड़ भूखंड को दबंगों के अवैध कब्जा से बचाने के लिए महाअभियान का हुआ शंखनाद: डॉ विवेकानंद
खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ रविवार 2 7 अगस्त 2023 को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तहत परमानंदपुर स्थित शहीद प्रभु नारायण अस्पताल परिसर में महादानी श्यामलाल की 28 एकड़ पावन भूमि को दबंगों के अवैध कब्जा से बचाने हेतु अभियान के तहत परमानंदपुर एवं हरदाचक के स्थानीय ग्रामीणों की बैठक सूर्य नारायण वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
मालूम हो कि उक्त बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि वह जब से पैदा हुए हैं तब से इस जमीन को श्यामलाल ट्रस्ट की जमीन के रूप में जानते हैं और परमानंदपुर हरदाचक के एक दर्जन बटाईदारों द्वारा जोत आबाद होता रहा है। अब यह जमीन डॉक्टर विवेकानंद के माधुरी सेवा न्यास ट्रस्ट को लीज पर दिया गया है जिसमें श्यामलाल चंद्रशेखर नर्सिंग कॉलेज सह पारा मेडिकल संस्थान तथा शहीद प्रभु नारायण अस्पताल संचालित हो रहा है। सभी ग्रामीणों ने एक स्वर से कहा वे लोग आज तक तथाकथित जमीन मालिक एवं उनके पूर्वजों को कभी यहां नहीं देखा ।यदि किसी ने खुद को इसका मालिक समझ कर इस जमीन को किसी को रजिस्ट्री किया है तो यह दुखद है । ग्रामीणों ने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया कि इस जमीन को तथाकथित लोगों ने खुद एवं अपने रिश्तेदारों के नाम कैसे कर लिया है ।
ग्रामीणों ने कहा दस्तावेज में कर्मचारियों के साथ लिए गए फोटो में एवं कर्मचारियों ने अपने रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा है की फोटो लिए गए स्थान पर कोई संरचना नहीं है। फिर जिस खाता खेसरा को कवाला में अंकित किया गया है उस पर 10 वर्ष पहले ही निर्माण किया जा चुका है ।
ग्रामीणों ने खगड़िया के जिलाधिकारी महोदय से अनुरोध किया है कि इस रजिस्टर्ड दस्तावेज का विधिवत जांच कर न्याय प्रदान करने की कृपा करें । यदि ऐसा नहीं हुआ तो ग्रामीणों द्वारा अगले 3 सितंबर को संपूर्ण जिला के सभी राजनीतिक दलों की संयुक्त बैठक बुलाकर आगे की रणनीति तय की जाएगी। बैठक में प्रमुख रूप से किरानी पासवान, पवन पासवान, फेकन पासवान, फुलेना पासवान, धनपत वर्मा, रविंद्र, रवि , रामविलास पासवान, मुकेश वर्मा, हिम्मत कुमार वर्मा, मृत्युंजय कुमार, पोलो रजक, गुलशन कुमार, मदन वर्मा, रामविलास रजक, अनिल पासवान, रंजन कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress