खेल दिवस के रूप में सरस्वती विद्या मंदिर खगड़िया में मेजर ध्यानचंद की जयंती मनाई गई-सुरेंद्र प्रसाद

खेल दिवस के रूप में सरस्वती विद्या मंदिर खगड़िया में मेजर ध्यानचंद की जयंती मनाई गई-सुरेंद्र प्रसाद

प्रथम प्रस्तुति में विद्यालय के सबसे छोटे कक्षा अरुण एवं उदय के भैया बहनों ने आंख पर पट्टी बांध पकड़म पकड़ाई खेल का आनंद लिया इसके पश्चात अच्छा प्रथम एवं द्वितीय के भैया वालों ने छुआ – छुई खेल का प्रदर्शन किया | इसके बाद कक्षा तृतीय एवं चतुर्थ के भैया बहनों ने पिट्टो के खेल का प्रदर्शन किया | वहीं कक्षा पंचम की बहनों ने बहनों के बीच एक समय बेहद ही लोकप्रिय पारंपरिक खेलों मे से एक कित – कित का आनंद लिया साथ ही उपस्थित लोगों ने भी खेल का भरपूर आनंद लिया |
कक्षा नवम एवं’ कक्षा दशम के भैया बहन ने बल्ले से गेंद को उछलाते – उछलाते सामने रखे बाल्टी पर डालने का प्रयास किया, जो एक रोमांचित कर देने वाला खेल था | इसके पश्चात कक्षा षष्ठ के भैया राहुल कुमार ने डंडे से करतब दिखाया जिसने उपस्थित लोगों में जोश भर दिया और वे ताली बजाने पर मजबूर हो गए | इसके अलावे भैया बहनों ने कबड्डी , पंजा लड़ाने , रस्सी कूद जैसे अन्य खेल का भी प्रदर्शन किया जिसने उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया |
इसके बाद उपस्थित भैया बहनों एवं लोगों को संबोधित करते हुए विद्यालय के सचिव ने कहा कि कुछ वर्ष पहले तक यह पारंपरिक खेल हमारे बच्चों के मनोरंजन का सर्वोत्तम साधन हुआ करते थे | परंतु मोबाइल के घर-घर आ जाने के वजह से बच्चे ऐसे खेलों से दूर होते चले गए और मोबाइल एवं वीडियो गेम मैं डूबते चले गए जिसका सीधा दुष्प्रभाव उनके मानसिक एवं शारीरिक विकास पर पड़ा है | इससे उनकी कई क्षमता पर भी असर पड़ता है |
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि खेलकूद एवं योग विद्या भारती का एक केंद्रीय विषयों में से एक है और पारंपरिक खेल इसका एक महत्वपूर्ण अंग है | यह बच्चों के शारीरिक , मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है | इससे बच्चे न केवल अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं बल्कि भविष्य में आने वाले चुनौतियों का भी सामना डटकर कर सकते हैं |
इस अवसर पर विद्यालय के समिति सदस्य अभिभावक गण आचार्य कर्मचारी एवं लगभग 500 भैया बहन उपस्थित थे |

  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close