अन्य राज्यों की अपेक्षा हमारा बिहार काफी आगे जा रहा है, कर रहा है तरक्की : श्रवण कुमार, मंत्री 

अन्य राज्यों की अपेक्षा हमारा बिहार काफी आगे जा रहा है, कर रहा है तरक्की : श्रवण कुमार, मंत्री

  • खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 20 अगस्त 2023 को विभागीय समीक्षात्मक बैठक में भाग लेने खगड़िया पहुंचे बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने  जिला अतिथि गृह के सभा कक्ष में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण विकास विभाग के योजनाओं की हालात है कि इस योजना में केंद्र सरकार सहयोग ही नही कर रही है। ऐसे भारत सरकार चलाती है प्रधानमंत्री आवास योजना।तीन वर्षों के अंदर प्रधानमंत्री आवास योजना का एक भी लक्ष्य बिहार को नही मिला है।वित्तीय वर्ष 2018-19, 2022-23 एवं चालु वित्तीय वर्ष 2023-24 चल रहा है पर एक भी लक्ष्य नहीं मिला है।
    उन्होंने केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर तंज कसते हुए कहा कि जबसे गिरीराज बाबू जो हमारे बिहार के हैं, बिहार के बेगूसराय जिला के सांसद हैं और ग्रामीण विकास विभाग, भारत सरकार के मंत्री बने हैं तबसे बिहार को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) का एक भी लक्ष्य आवंटित नहीं किये हैं। इन्हें और दिल्ली में बैठी केन्द्र सरकार को गांव के गरीबों के लिए आवास की चिंता नहीं है।लेकिन दिल्ली में बैठी सरकार ये हमेशा कहती है कि हम तो गांव के गरीबों के लिए काम करते हैं।ये गांव के गरीबों के लिए क्या काम करते हैं हम उसका ताजा उदाहरण दे दिया है।
    उन्होंने कहा कि जीडीपी के मामले में बिहार ने दिल्ली को पछाड़ दिया है जो प्रसन्नता और खुशी की बात है।अन्य राज्यों के अपेक्षा हमारा बिहार काफी आगे जा रहा है,तरक्की कर रहा है।केंद्र से अगर विशेष राज्य का दर्जा मिल जाता बिहार को तो और काम होता।बिहार के नौजवानों के हाथों को और अधिक रोजगार दे सकते थे।किसानों की स्थिति को और बेहतर बनायी जा सकती थी।बिहार के लोगों को यही पर काम देते और इन्हें काम के लिए दूसरे राज्य नहीं जाना पड़ता।
    ग्रामीण विकास मंत्री ने पत्रकारों के सबाल का जबाब देते हुए कहा कि मुखिया जी क्यों हड़ताल पर जा रहे हैं हमें इसकी जानकारी नहीं है।हम तो जो काम करते हैं मनरेगा योजना का काम , प्रधानमंत्री आवास योजना की वरीयता सूची बनाने काम,वृक्षारोपण कार्य इत्यादि इन्हीं पंचायत जनप्रतिनिधियों की सहायता से करते हैं।इन त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधियों को पता होना चाहिए कि भारत सरकार के बजट में सरकार ने मनरेगा योजना में 33 प्रसेंट कटौती कर दिया है।मनरेगा मजदूरों की मजदूरी नहीं मिल रहा है।इसके लिए उन्हें केन्द्र सरकार के खिलाफ हड़ताल पर जाना चाहिए।हमारी राज्य सरकार तो इन त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के सम्मान के लिए सदैव संवेदनशील रही है।
    पत्रकारों द्वारा महाराष्ट्र में होंने वाली इण्डिया गठबंधन की बैठक में संयोजक के नाम का घोषणा किये जाने के सबाल पर मंत्री ने दो टूक जबाब में कहा कि ये तो बड़ा विषय है,इस पर बड़े नेता ही कुछ बोल सकते हैं।मैं तो इतना जरूर कह सकता हूँ कि नीतीश कुमार जी ने जो काम की शुरुआत किया है उसका बेहतर नतीजा आजतक निकला है और आगे भी बेहतर नतीजा निकलेंगे।देश की जनता की जो भावना है,जो चाहत है उसे इस बैठक से गति मिलेगी और भाजपा से भारत को मुक्त करने की दिशा में सारी पहल शुरू है ।निश्चित ही देश को भाजपा से मुक्ति मिलेगी।
    जल जीवन हरियाली के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए जल जीवन हरियाली योजना चलाने वाला देश के पहला राज्य बिहार है।जब नीतीश कुमार जी इस योजना को शुरू किये तब उस समय 10 करोड़ 72 लाख पौधा से ज्यादा पौधा लगाये गये, 5 करोड़ पौधा इस साल और लगाया जाएगा।इससे 38 से घटना कर 17 वें पायदान पर पहुंचना है,इस अभियान में सबों की सहभागिता की जरूरत है।
    प्रेसवार्ता के दौरान जदयू के प्रदेश महासचिव सह मुंगेर प्रमंडलीय प्रभारी मुकेश विद्यार्थी ,जदयू जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल, प्रदेश महासचिव सह बेलदौर विधान सभा के प्रभारी अमर कुमार सिंह,प्रदेश महासचिव साधना देवी सदा,राजनीतिक सलाहकार अजय मंडल,जिला प्रवक्ता सह परवत्ता विधानसभा प्रभारी आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,अलौली प्रखण्ड प्रभारी पंकज कुमार पटेल,मानसी प्रखण्ड प्रभारी उमेश सिंह पटेल,लोहा सिंह,उपाध्यक्ष,चन्दन कुमारी, निर्मला कुमारी,लोहा सिंह, नरेश सिह,पार्वती देवी,जिला महासचिव दिलीप पोद्दार,सावन कुमार,पंकज कुमार, अंगद कुमार ,रामप्रकाश सिंह ,राजनीति प्रसाद सिंह, कमल किशोर पटेल,जयजयराम कुमार आदि दर्जनों की संख्या में जदयू के पदाधिकारी उपस्थित थे।

  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close