राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज प्रांगण में शान से फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज: डॉ रीना कुमारी रुबी
राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज प्रांगण में शान से फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज: डॉ रीना कुमारी रुबी
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 15 अगस्त को देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। इस अवसर पर आवास बोर्ड स्थित राजमाता माधुरी देवी टीचर ट्रेनिंग कॉलेज प्रांगण में कॉलेज के संरक्षक डॉ स्वामी विवेकानंद, अध्यक्ष डॉ रीना कुमारी रुबी, प्रभारी प्राचार्य प्रो सत्येंद्र कुमार राम एवं स्थानीय ग्रामीण बुजुर्ग अरुण कुमार यादव द्वारा संयुक्त रूप से झंडोतोलन किया गया। इस अवसर पर डॉ स्वामी विवेकानंद ने कहा कि शहीदों ने कुर्बानियां देकर भारत को आजाद कराया। आज हमें जरूरत है देश के लिए जिंदा रहना और देश के लिए काम करने की। आइए हम सब मिलकर प्रण ले अखंड भारत के निर्माण में हम अपना योगदान देंगे । अपने कर्मो से भारत को आध्यात्मिक एवं आर्थिक दृष्टि से परम वैभव पर ले जाने का काम करेंगे।
इस अवसर पर छात्र अध्यापक एवं छात्र अध्यापिकाओं द्वारा शिक्षक डॉ इंद्रजीत पौदार के देखरेख में एक झांकी निकाला गया जिसमें प्रमुख रुप से राम सीता लक्ष्मण भारत माता डॉ भीमराव अंबेडकर भगत सिंह सुखदेव राजगुरु रानी लक्ष्मीबाई भारत के खिलाड़ियों एवं chandrayaan-2 का प्रदर्शन किया गया।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress