विश्व हिंदू परिषद द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर खगड़िया में अखंड भारत स्मृति दिवस का हुआ आयोजन …

विश्व हिंदू परिषद द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर खगड़िया में अखंड भारत स्मृति दिवस का हुआ आयोजन …

खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/विद्या भारती विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर खगड़िया के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद की खगड़िया इकाई द्वारा 14 अगस्त 2023 को अखंड भारत स्मृति दिवस का आयोजन किया गया , जिसका उद्घाटन अखंड भारत पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि भारत मां के जिस स्वरुप को आज हम देख रहे हैं , वह वास्तव में उसका एक विखंडित रूप है । कालांतर में यह कभी जम्मू द्वीप के नाम से विश्व विख्यात था और तब वर्तमान अफ़ग़ानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, म्यान्मार, नेपाल, पाकिस्तान, श्रीलंका और तिब्बत एक ही राष्ट्र हुआ करता था और सभी सनातन धर्मी बड़ी ही सुख चैन रहते और अपने धर्म का प्रचार प्रसार किया करते थे । पहले जहां अन्य देशों में विद्यालय तक की कल्पना न थी , हमारे यहां तीन बड़े-बड़े विश्वविद्यालय नालंदा, विक्रमशिला और तक्षशिला हुआ करते थे । हमने विश्व को शिक्षा दीक्षा दी और जीने का राह दिखाया और इसी कारण हम विश्व गुरु भी कहलाये परंतु आगे के काल खंडों में हमारे कुछ कमियों एवं लगातार विदेशी आक्रांताओ के कारण हमारी मातृभूमि खंडित होने लगी। पहले कभी हमारा क्षेत्र 83 लाख वर्ग किलोमीटर तक फैला हुआ था, वही आज सिमटकर मात्र 33 लाख वर्ग किलोमीटर रह गया है।

आगे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं पूर्व विधायिका चंद्रमुखी देवी ने कहा कि आज के ही दिन 14 अगस्त 1947 आजादी के 1 दिन पूर्व अंग्रेजों एवं कुछ महत्वकांक्षी नेताओं ने भारत मां के दो टुकड़े किए थे । इसलिए आज के दिन हम अखंड भारत स्मृति दिवस के रूप में मनाते हैं ताकि हमारे अखंड भारत का सपना एक दिन साकार हो सके।

कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विशेष अतिथि जिला सह संचालक डा ० विवेकानंद ने कहा कि अखंड भारत हमारा एक सपना है और वह तब तक पूरा नहीं होगा जब तक कि आज की युवा पीढ़ी अपने देश के विशाल सांस्कृतिक धरोहर के बारे में नहीं जानेंगे और इस पर गर्व नहीं करेंगे। अतः उन्हें अपनी मिट्टी और अपनी संस्कृति पर गर्व करना होगा।
इस अवसर पर एक अखंड भारत चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया , जिसमें विद्यालय के सभी भैया बहन एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया , जिसमें विद्यालय की बहन सृष्टि गुप्ता कक्षा अष्टम , वर्षा कुमारी कक्षा नवम , ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया । वहीं दुर्गा वाहिनी की कार्यकर्ता श्वेता कुमारी ने तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।

इस अवसर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सुभाष चन्द्र जोशी, घनश्याम, अंजनी कुमार, मनीष कुमार, अभिमन्यु कुमार, राजेश, प्रवीण, संजु देवी आदि के साथ विद्यालय के सभी आचार्य, भैया – बहन एवं समिति के सह सचिव काशीनाथ दीपक उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अध्यक्षता नितिन कुमार ( जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद ) ने किया। वहीं मंच संचालन विद्यालय के आचार्य अवधेश कुमार सिंह ने किया ।

अंत में अखंड भारत का संकल्प लेते हुए वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ ।

  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

*यहाँ क्लिक करके हमारे मोबाईल एप को जरूर डाउनलोड करें** 👇

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mytesta.koshiexpress

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close