बछौता में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के निर्मित नवीन इकाई भवन हुआ भव्य लोकार्पण..सरस्वती शिशु मंदिर शुरू से ही समाज के लिए शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव काम कर रही है : डॉ श्यामा राय, कुलपति

बछौता में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल के निर्मित नवीन इकाई भवन हुआ भव्य लोकार्पण..रस्वती शिशु मंदिर शुरू से ही समाज के लिए शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव काम कर रही है : डॉ श्यामा राय, कुलपति

खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ आज 3 जुलाई 2023  सोमवार गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर खगरिया द्वारा निर्मित नवीन इकाई सरस्वती विद्या मंदिर ,कृष्ण नगर , बछौता , खगड़िया का भव्य लोकार्पण ख्यालीराम माननीय क्षेत्रीय संगठन मंत्री विद्या भारती बिहार एवं डॉ श्यामा राय माननीय कुलपति , मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर के द्वारा मुख्य द्वार पर मंत्रोच्चारण एवं नारियल फोड़कर किया गया। इसके पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत माननीय कुलपति मुंगेर विश्वविद्यालय मुंगेर , मा ० क्षेत्रीय संगठन मंत्री , विद्या भारती , बिहार , मुकेश नंदन , प्रदेश सचिव , लोक शिक्षा समिति बिहार, द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया । वंदना के पश्चात विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र प्रसाद द्वारा अतिथियों का परिचय एवं सम्मान कराया गया । तत्पश्चात विद्यालय के सचिव प्रभास कुमार जोशी ने अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों एवं आगंतुकों का अभिवादन करते हुए कहा कि यह विद्यालय निश्चित तौर पर ही बछौता की धरती के लिए शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगी ।

इसके पश्चात विद्यालय के बहनों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें बहनों ने अपनी विलक्षण प्रतिभा से वहां मौजूद सभी लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। अपने आशीर्वचन में मुंगेर विश्वविद्यालय की कुलपति ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर शुरू से ही समाज के लिए शिक्षा के क्षेत्र में अभिनव काम कर रही है यह बच्चों में शिक्षा देने के साथ साथ उनमें संस्कार का भी विकास करती है । यह बच्चों में अपने देश व संस्कृति पर सम्मान व गौरव करना सिखाती है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्यालीराम ने कहा कि हमें अपने देश की संस्कृति पर भरोसा करने के साथ-साथ इस पर गर्व करना चाहिए । हमारा देश शुरू से ही विश्व गुरु रहा है , हमने विश्व को चलना सिखाया है , जीवन के हर क्षेत्र में हमारे ऋषि-मुनियों ने अपने ज्ञान के प्रकाश से प्रकाशित किया है । अतः हम जगत निर्माता है , हमें अपने आप पर गर्व करना चाहिए । हमें अपने अंदर स्वदेशी की भावना जागृत करनी चाहिए और अपने स्वदेश निर्मित वस्तुओं का ही इस्तेमाल करना चाहिए । लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव मुकेश नंदन ने कहा कि विद्या भारती बच्चों का सर्वांगीण विकास करती है । यह बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक , प्राणिक , मानसिक , बौद्धिक एवं आध्यात्मिक विकास भी करती है। अंत में विद्यालय के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ने अपने अभिभाषण में सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के साथ कार्यक्रम को समाप्त किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य विद्यानंद प्रसाद सिंह, पुरोहित कमलेश कुमार पांडे, मंच संचालन अवधेश कुमार सिंह, यदुपति विमल कुमार सिंह, प्रसारण कर्ता प्रकाश कुमार, संगीतज्ञ राजेश कुमार सिन्हा, कुंदन, प्रशांत कुमार, संजय सरकार, मिथुन कुमार , पूनम वर्मा, पूनम सिंह, रीना कुमारी, राखी गुप्ता, नूतन एवं रूबी कुमारी पूर्व आचार्य दिवाकर कुमार अजय कुमार के साथ-साथ विद्यालय के भैया बहन और पूर्व मुखिया व भाजपा नेता सुनील कुमार मेहता, घनश्याम जी सहित अभिभावक शामिल हुए थे।

  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close