खाद्य आपूर्ति आयोग के राज्य अध्यक्ष विद्यानन्द विकल का जदयू नेताओं ने स्वागत कर जिले की समस्याओं से कराया अवगत : बबलू मंडल
खाद्य आपूर्ति आयोग के राज्य अध्यक्ष विद्यानन्द विकल का जदयू नेताओं ने स्वागत कर जिले की समस्याओं से कराया अवगत : बबलू मंडल
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/आज 24 मई 2023 को
खाद्य आपूर्ति आयोग के राज्य अध्यक्ष विद्यानन्द विकल का खगड़िया आगमन पर परिसदन में जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल के नेतृत्व में जदयू नेताओं ने बुके भेंट कर स्वागत करते हुए जनवितरण प्रणाली, आँनबाड़ी,अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय, अलौली के छात्रों के लिए सुविधा उपलब्ध कराने इत्यादि समस्याओं के समाधान हेतु उनका ध्यानाकृष्ट कराया। मौके पर आयोग के अध्यक्ष विद्यानन्द विकल ने उक्त सभी समस्याओं पर त्वरित संज्ञान लेते हुए समाधान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
इस अवसर पर जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल,जदयू प्रदेश महासचिव साधना देवी सदा,जिला उपाध्यक्ष अनिल जयसवाल,जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल,जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,जिला महासचिव उमेश सिंह पटेल,जदयू कला संस्कृति एवं खेल प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सतीश आनंद,सेवा दल के जिला अध्यक्ष पंकज चौधरी,महासचिव डॉ0 मोहम्मद नसीम,जदयू नेत्री पार्वती देवी,अंगद कुमार, अलौली प्रखण्ड के युवा जदयू अध्यक्ष किरणदेव कुमार करण,कमल किशोर पटेल,चन्देश्वर नागर एवं कुन्दन कुमार सदा आदि दर्जनों पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक