मानसी: सदर एसडीओ अमित अनुराग ने अग्निकांड से पीड़ित परिवारों को दी राहत सामग्री…प्रत्येक परिवार को 9800 अनुग्रह राशि एवं पॉलीथिन शीट कराई गई उपलब्ध…

मानसी: सदर एसडीओ अमित अनुराग ने अग्निकांड से पीड़ित परिवारों को दी राहत सामग्री…प्रत्येक परिवार को 9800 अनुग्रह राशि एवं पॉलीथिन शीट कराई गई उपलब्ध…

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ बुधवार 19.04.23 को जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय के निर्देशानुसार मानसी अंचल के वार्ड नंबर 6, एकनिया गांव, नगर पंचायत मानसी में अग्निकांड से पीड़ित 14 परिवारों के बीच अनुमंडल पदाधिकारी, खगड़िया अमित अनुराग द्वारा कैंप लगाकर अनुग्रह राशि एवं पॉलीथिन शीट का वितरण किया गया।

मालूम हो कि प्रातः 7:30 अज्ञात कारणों से नगर पंचायत मानसी के वार्ड नंबर 6, एकनिया गांव में अचानक आग लग गई तथा अग्निशामक वाहन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पा लिया गया। राजस्व कर्मचारी द्वारा स्थलीय जांच किया गया तथा 14 घर पूर्णरूपेण जला हुआ प्रतिवेदन किया गया। प्रतिवेदन के आधार पर 14 परिवारों के बीच आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा नियत अनुग्रह राशि एवं पॉलीथिन शीट का वितरण अनुमंडल पदाधिकारी, खगड़िया  अमित अनुराग द्वारा किया गया। प्रत्येक परिवार को ₹3000 राशन के लिए, ₹3000 नकद दैनिक व्यय के लिए एवं ₹3800 वस्त्र एवं बर्तन के मद में दिए गए। इस प्रकार प्रत्येक परिवार को कुल ₹9800 की राशि दी गई। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि आपदा प्रबंधन विभाग के प्रावधान के मुताबिक हर संभव मदद आपदा पीड़ितों को उपलब्ध कराई जा रही है। प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई एवं सहायता उपलब्ध कराए जाने से इन पीड़ित परिवारों को राहत पहुंचा है। इन्होंने प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। अंचल कार्यालय में कैंप लगाकर इन परिवारों को त्वरित राहत प्रदान किया गया। जिलाधिकारी स्वयं इन परिवारों को अनुग्रह राशि के वितरण का अनुश्रवण कर रहे थे। इस मौके पर अंचल अधिकारी, मानसी प्रभात कुमार, राजस्व अधिकारी  राजन कुमार एवं संबंधित राजस्व कर्मी के साथ पीड़ित परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे।

 

 

  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close