खगड़िया: डीएम अमित कुमार पांडेय की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक…विभागीय योजनाओं को सही तरीके से लागू करने का निर्देश…
खगड़िया: डीएम अमित कुमार पांडेय की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक…विभागीय योजनाओं को सही तरीके से लागू करने का निर्देश…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/आज 15.04.23 को जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से एजेंडावार शिक्षा विभाग से संबंधित विषयों की समीक्षा की एवं महत्वपूर्ण निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बार-बार स्मारित करने के बावजूद जिन शिक्षकों एवं कर्मियों के कार्यशैली में सुधार नहीं हो रहा है, वैसे लोगों को निलंबित करने की अनुशंसा की जाए। क्षेत्र भ्रमण के दौरान भी शिक्षकों द्वारा पठन पाठन एवं मध्याह्न भोजन, छात्रवृत्ति वितरण सहित सभी विभागीय योजनाओं को सही तरीके से लागू करने का अनुश्रवण किया जाएगा और इसमें कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक बुधवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय महिला विद्यालयों की जांच प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी स्वयं करेंगे और जांच के दौरान एक महिला शिक्षिका भी उपस्थित रहेंगी।जो भी शिक्षक विद्यालय में अनुपस्थित रहते हों या विभागीय योजनाओं को लागू करने में असहयोग करते हों, उन्हें चिन्हित करते हुए निलंबित करने का प्रस्ताव प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विधिवत दिया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक छात्र-छात्रा को मिलना चाहिए यह सुनिश्चित किया जाए।इस समीक्षात्मक बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त संतोष कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण मोहन ठाकुर सहित शिक्षा विभाग के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक