बचपन प्ले स्कूल ने धूमधाम से मनाया 8वां वार्षिकोत्सव समारोह…रंगारंग प्रस्तुति से बच्चों ने लोगों का मन मोहा..

बचपन प्ले स्कूल ने धूमधाम से मनाया 8वां वार्षिकोत्सव समारोह…रंगारंग प्रस्तुति से बच्चों ने लोगों का मन मोहा..

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ शनिवार 15 अप्रैल 2023 को स्थानीय बचपन प्ले स्कूल खगड़िया में वार्षिक दिवस का आयोजन अत्यंत शानदार हुआ। बचपन में आयोजित वार्षिक दिवस की काफी महत्ता होती है। महत्ता इस बात में होती है कि इसमें बच्चों के संपूर्ण विकास को ध्यान में रख कार्यक्रम की तैयार की जाती है। यही बचपन स्कूल का मुख्य उद्देश्य है।

कार्यक्रम की शुरुआत  कृष्ण मोहन ठाकुर (जिला शिक्षा पदाधिकारी) खगड़िया द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। उपस्थित स्पेशल गेस्ट खगड़िया जिले के मशहूर सर्जन तथा हॉट केस फाउंडेशन के संरक्षक डॉक्टर प्रेम कुमार पांड्या, खगड़िया जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष रंजीत कांत वर्मा, जिला परिषद सदस्य प्रतिभा कुमारी, पोस्टल इंडिया के चेयरमैन अरविंद वर्मा, खगड़िया जिला शतरंज संघ के सचिव बिपलब रणधीर, बचपन प्ले स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर मिसेज पुष्पा कुमारी ने भी दीप प्रज्वलित करने में चीफ गेस्ट का सहयोग किया। चीफ गेस्ट श्री कृष्ण मोहन ठाकुर ने कहा कि उन्हें यहां आकर अच्छा लगा वैसे भी विभिन्न सरकारी कार्यक्रमों में भी बचपन के बच्चों शानदार कार्यक्रम को देखते रहे हैं। बच्चों के लिए यह स्कूल अच्छा काम कर रहा है। उपस्थित चीफ गेस्ट अनुमंडल पदाधिकारी  अमित अनुराग इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए। उन्होंने कहा 26 जनवरी को भी मैं यहां आया था और,आज भी यहां आया हूं।मुझे यह देखकर यह खुशी हो रही है कि,यहां के बच्चे निर्भीक और निडर होकर कार्यक्रम कर रहे हैं। आने वाले समय में इनके ब्राइट भविष्य का संकेत करता है। वे बच्चों से काफी घुलमिल कर बात कर रहे थे।बच्चे भी उनको अपने बीच पाकर खुशी से चहक रहे थे।उन्होंने आने वाले समय में स्कूल के उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉक्टर प्रेम ने कहा कि जब उस समय के डीएम श्री राजीव रोशन सर के द्वारा स्कूल का उद्घाटन हुआ था,उसी समय से मैं लगातार यहां आ रहा हूं और स्कूल निरंतर अपना गतिविधि को आगे बढ़ाते हुए खगड़िया बच्चों के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध करा रहा है।इस स्कूल पर मुझे गर्व है। उपस्थित स्पेशल गेस्ट  विप्लव रणधीर ने कहा कि स्कूल अपने बच्चों के लिए लगातार कार्यक्रम कराते रहता है जिससे कि उनमें आगे बढ़ने की भावना आती है जिससे कि उनका पॉलिशिंग होता है और बच्चे में चमक आता है , वे निडर हो जाते हैं। कार्य का प्रारंभ गणेश वंदना से हुआ। नन्हे बच्चों ने शिक्षा ज्ञान बुद्धि के देवता गणेश जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। सरस्वती जी का आह्वान किया गया। स्कूल के प्रबंध निदेशक मिसेज पुष्पा कुमारी ने कहा की “अभ्यास आप को पूर्ण बनाता है” इन महत्वपूर्ण पंक्तियों को सच साबित करने के लिए बचपन हर साल वार्षिकोत्सव मनाता है और, बच्चे इसी चीज को सच साबित करते हैं। श्री अरविंद बर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के लिए बहुत जरूरी होता है और, मैं लगातार यहां आ रहा हूं, देख रहा हूं की यह स्कूल प्रतिदिन अच्छा और भी अच्छा करने का कोशिश कर रहा है,जो कि नजर आ रहा है।बच्चे उत्साह से लबरेज है। श्री रंजीत कांत वर्मा ने कहा कि स्कूल निरंतर अपने निर्धारित किए गए गोल प्राप्त कर रहा है और,बच्चे अच्छा कर रहे हैं। गौरव कुमार( न्यू गोपाल ज्वेलर्स) बृजेंद्र नारायण यादव, संजय ठाकुर, हरेराम सिंह,  नंदकिशोर मिश्रा, पंकज शर्मा, की उपस्थिति भी बच्चों का मनोबल बढ़ा रहा था। बच्चों ने एक से बढ एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। बच्चों द्वारा मां दुर्गा की झांकी,राम दरबार की झांकी,लूंगी डांस स्कूल चले हम,रैंप वॉक, सोलो डांस का भी शानदार प्रदर्शन किया गया। अभिभावक अपने बच्चे को नया करते देख खुश थे।स्कूल के डायरेक्टर प्रद्युम्न कुमार ने कहा जैसा कि वैज्ञानिक रिसर्च है कि,5 साल के बच्चों में सीखने की क्षमता अधिक तेज होती है इन्हें जितना भी पॉजिटिव बातें सिखाई जाती है,वह इनका पूरे उम्र साथ देती है,ये आदत उनमे बस जाती है। ना केवल शिक्षा के स्तर पर बल्कि विभिन्न सामाजिक अभियानों के द्वारा बचपन अपने परिसर से भविष्य के कई नायकों को तैयार कर रहा है। इस कार्यक्रम के तहत यही संदेश देने का कोशिश किया गया की बच्चों को सही संदेश पहुंचाया जाए।बच्चों को उनकी दुनिया में जाकर के सिखाया और पढ़ाया जाए। उनको सीखना अच्छा लगे, यह बच्चे अनमोल हैं,यही बच्चे अपने फील्ड के माहिर उस्ताद बनेंगे।इसलिए हम लोग को अपने कर्तव्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए है और जिस आशा और विश्वास के साथ अभिभावक यहां अपने बच्चे को स्कूल में देते हैं यह स्कूल उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करता है और आगे भी खरा उतरता रहेगा । मंच संचालन स्कूल की टीचर विभा कुमारी द्वारा किया गया। स्कूल की टीचर अंजली कुमारी,केसर कुमारी मुस्कान कुमारी,आकृति सिंह, कुमारी ममता का भी योगदान रहा। डेंजरस डांस कंपनी के मास्टर सुमित और बचपन प्ले स्कूल के बच्चे को डांस सिखा रहे डांस टीचर प्रशांत कुमार समेत स्कूल के अभिभावक तथा गणमान्य लोगों की उपस्थिति और इंजीनियर सुंदरम कुमार की देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

 

  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close