नगर पंचायत मानसी कार्यालय में बोर्ड की विशेष बैठक में विकास रहा मुख्य मुद्दा… सुरक्षा के दृष्टिकोण से नगर में लगेगा सीसीटीवी कैमरा : उपसभापति
नगर पंचायत मानसी कार्यालय में बोर्ड की विशेष बैठक में विकास रहा मुख्य मुद्दा… सुरक्षा के दृष्टिकोण से नगर में लगेगा सीसीटीवी कैमरा : उपसभापति
बैठक में उपस्थित नगर सभापति उपसभापति जेई व वार्ड पार्षदमानसी(खगड़िया)/कोशी एक्सप्रेस/ आज गुरुवार 23 मार्च 2023 को नगर पंचायत मानसी कार्यालय में बोर्ड की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य नगर पंचायत मानसी के समग्र विकास को लेकर वित्तीय वर्ष 2023-24 का आम बजट पारूप पारित को लेकर रखा गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए नगर सभापति प्रभा देवी ने पिछली बैठक में बजट को लेकर की गई चर्चा की समीक्षा करते हुए कहा की नगर पंचायत विकास को लेकर कटिबद्ध है विभिन्न विकास मद में सर्वसम्मति से बजट का संपुष्टि करते हैं। सभी वार्ड पार्षदों ने भी सर्वसम्मति से बजट की संपुष्टि करते हुए नगर पंचायत मानसी के विकास को लेकर एक स्वर में हामी भरी।सभापति ने कहा कि बैठक के दौरान 62 करोड़ 38 लाख 69 हजार बजट पारूप को सर्वसम्मति से संपुष्टि किया गया। उपसभापति पप्पू कुमार सुमन ने कहा कि नगर के विकास को लेकर विभिन्न मदों में बजट के माध्यम से पारित कर विभाग को भेजा जा रहा है।नगर का संपूर्ण विकास होगा नगर के चारो दिशा में वेलकम गेट का निर्माण कराया जा रहा है वही नगर में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा जिससे किसी भी अपराधिक वारदात पर लगाम लगाई जा सके। नगर सभापति के नेतृत्व में वार्ड पार्षद के कदम से कदम मिलाकर नगर की विकास को नया आयाम दिया जाएगा जिससे नगर स्वच्छ व सुंदर बन सके।कनीय अभियंता रोशन कुमार ने कहा कि सभापति उपसभापति वार्ड पार्षद के द्वारा ध्वनि मत से बजट पारूप को संपुष्टि की गई।मौके पर वार्ड पार्षद हीरालाल यादव,विवेक कुमार, सीता देवी,चंद्रकला कुमारी, कुमकुम सिंह, रिंकी देवी,संगीता कुमारी, अखिलेश राज,अमृत राज,बबीता देवी, कंचन कुमारी, संजीत कुमार, बच्ची देवी,रवि कुमार, रामजाति देवी अवधेश कुमार,रंजीत कुमार प्रधान लिपिक जितेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक