अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को DM आलोक रंजन घोष ने किया सम्मानित…
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस : “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को DM आलोक रंजन घोष ने किया सम्मानित…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/आज दिनांक 14.03.23 को जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष ने समाहरणालय सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आयोजित सप्ताह भर चले जन जागरूकता कार्यक्रम के समापन के अवसर पर “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ साप्ताहिक कार्यक्रमों के सफल संचालन में योगदान देने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों को भी सम्मानित किया गया।
1 सप्ताह तक चले जन जागरूकता एवं महिला सशक्तिकरण से संबंधित साप्ताहिक कार्यक्रमों को कैलेंडर के हिसाब से संचालित किया गया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं हेतु क्रियान्वित लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पूरे सप्ताह भर आयोजित विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रम के माध्यम से दी गई। प्रभात फेरी कार्यक्रम, रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता इत्यादि सभी आंगनवाड़ी केंद्रों, जीविका समूहों एवं विद्यालयों में आयोजित किया गया।
आज महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 7:30 समाहरणालय परिसर से प्रभात फेरी निकालकर की गई। आईसीडीएस विभाग की महिला कर्मियों, आशा- एएनएम एवं छात्राओं को हरी झंडी दिखाकर अपर समाहर्ता मोहम्मद राशिद आलम एवं उप विकास आयुक्त संतोष कुमार ने रवाना किया। इन्होंने नगरी क्षेत्र में भ्रमण कर महिला दिवस के अवसर पर जागरूकता उत्पन्न करने का कार्य किया।
अपराह्न 11:00 गुब्बारा उड़ा कर महिला दिवस का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर शक्ति रथ को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया, जिसपर “ना डरो ना सहो, निश्चय कर अपनी जीत करो” स्लोगन भी लिखा हुआ था। ऑडियो क्लिप के द्वारा इस प्रचारक द्वारा महिलाओं के अधिकारों एवं लैंगिक भेदभाव को रोकने के लिए प्रचार किया जा रहा था।
जिलाधिकारी द्वारा महिला दिवस के अवसर पर सभी उपस्थित पदाधिकारियों, कर्मियों, विशेषकर महिलाओं को लैंगिक भेदभाव के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए शपथ ग्रहण कराया गया। इस अवसर पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया और जिलाधिकारी सहित तमाम पदाधिकारियों ने अपने संदेश लिखे।
आईसीडीएस कार्यालय में सेनिटरी पैड वेंडिंग मशीन का भी उद्घाटन जिलाधिकारी एवं मुख्य पार्षद, खगड़िया नगर परिषद अर्चना कुमारी द्वारा किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस से संबंधित साप्ताहिक कार्यक्रमों के समापन के अवसर पर समाहरणालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी के अलावा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, डीपीओ (आईसीडीएस) एवं अन्य पदाधिकारियों ने चयनित महिलाओं एवं छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान किया।
इस अवसर पर मैट्रिक परीक्षा में सर्वोच्च 10 स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया एवं 3 सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना अंतर्गत 5-5 हजार रुपए प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान किया गया। इंटरमीडिएट में विभिन्न संकायों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली दस-दस छात्राओं को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया एवं 3-3 सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना अंतर्गत 5-5 हजार रुपए राशि प्रदान की गई।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सप्ताह भर चले कार्यक्रमों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले जनप्रतिनिधियों, महिलाओं एवं कर्मियों को भी उनके उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला स्तर की जूनियर बालिका हॉकी टीम को भी प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में सफल हो रही हैं। उन्हें आसमान तक ऊंची उड़ान भरनी है और अपने सपनों को साकार करना है। हर दिन महिलाओं का है, कोई विशेष दिन इसके लिए नहीं है। सभी महिलाएं सशक्त हैं और इसे वे आत्मसात कर लें। कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं है जिसमें महिलाएं बढ़ चढ़कर हिस्सा नहीं ले रही हैं। महिलाएं आज सेना में, पुलिस में, शोध के क्षेत्र में एवं सभी तरह के कार्यालयों में अपनी योग्यता एवं कर्मठता सिद्ध कर रही हैं। वे पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रही हैं। हमें जरूरत है महिलाओं के प्रति सोच एवं नजरिया बदलने की। उन्होंने अपील की कि बच्चे- बच्चियों के बीच कोई भेदभाव न करें और उन्हें अपनी प्रतिभा विकसित करने का उचित माहौल दें।
समाहरणालय परिसर में भी रंगोली निर्माण सह दीप प्रज्ज्वलन, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं फिल्म प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी समाहरणालय परिसर में किया गया। एक सप्ताह तक आईसीडीएस, शिक्षा विभाग एवं जीविका की टीमों ने जन जागरूकता अभियान से संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया और आसपास के लोगों को विशेषकर महिलाओं एवं बच्चियों को जागृत किया। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव, मुख्य पार्षद खगड़िया नगर परिषद अर्चना कुमारी, उप विकास आयुक्त संतोष कुमार, अपर समाहर्ता मोहम्मद राशिद आलम, जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्ण मोहन ठाकुर, डीपीओ (आईसीडीएस) सुनीता, वरीय उप समाहर्ता राज ऐश्वर्या श्री, महिला संरक्षण पदाधिकारी रूबी सीमा, डीपीएम, महिला संरक्षण विजय कुमार, सभी सीडीपीओ सहित सम्मानित कर्मी एवं छात्राएं आदि उपस्थित थे ।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक