“प्रशासन” स्मारिका का प्रकाशन जिले की समस्त उपलब्धियों की अद्भुत मिसाल बने.. हमारी शुभकामनाएं इस लेखकीय निःस्वार्थ प्रयास के लिए है : डीएम, मुंगेर

“प्रशासन” स्मारिका का प्रकाशन जिले की समस्त उपलब्धियों की अद्भुत मिसाल बने.. हमारी शुभकामनाएं इस लेखकीय निःस्वार्थ प्रयास के लिए है : डीएम, मुंगेर
मुंगेर/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचना अनुसार 25 फरवरी 2023 को मुंगेर के जिलाधिकारी नवीन कुमार ने प्रेस एसोसिएशन ऑफ बिहार के वरिष्ठ पत्रकार आरएमपी मधुर को एक संक्षिप्त मुलाकात के दौरान कहा कि प्रकाश्य “प्रशासन” स्मारिका 2022- 23 प्रकाशन का निःस्वार्थ कार्य पत्रकारिता जगत के लिए अत्यंत सराहनीय प्रयास है।प्रेस एसोसिएशन टीम की अनुपम भेंट *"प्रशासन स्मारिका"* प्रकाश्य... *सीएम नीतीश कुमार ने वरिष्ठ पत्रकार आरएमपी मधुर को अपना अमूल्य संदेश प्रेषित कर सफलता की कामना की...* खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/प्राप्त प्रामाणिक सूचनानुसार बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने दिनांक 24 नवंबर 2022 को अपना संदेश पत्र प्रेषित करते हुए प्रेस एसोसिएशन ऑफ़ बिहार खगड़िया द्वारा "प्रशासन नामक स्मारिका" 2022- 23 प्रकाशन के लिए प्रसन्नता जाहिर कर शुभकामनाएं दी हैं. माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने शालीनतापूर्वक अपने प्रकाशनार्थ संदेश में कहा है कि पत्रकारिता जनता की भावनाओं की अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम एवं लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है. उन्होंने लिखा है कि श्रम, समय एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं को सरल, सहज, सुलभ और आसान शब्दों में पुस्तक के माध्यम से व्यक्त कर सर्वसाधारण को अवगत कराना अपने आप में सराहनीय पहल है. माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने अपना विश्वास व्यक्त करते हुए उक्त संदेश में कहा है कि प्रशासन नामक स्मारिका में राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाएं एवं सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध सशक्त अभियान से संबंधित भाषणों, व्याख्यानो तथा सरकार द्वारा लिए गए निर्णय का समावेश होगा जो समाज के लिए उपयोगी सिद्ध होगा और सर्वसाधारण के लिए पठनीय, संग्रहणी एवं ज्ञानवर्धक भी होगा. विदित हो कि प्रेस एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष सह वरिष्ठ पत्रकार आरएमपी मधुर का जीवन पत्रकारिता की सरजमी पर विगत 53- 54 वर्षों से संघर्षमय रहा है, इन्होंने अंग्रेजी में अनेक पुस्तकों का लेखन करते हुए विश्व के अनेक महान लोगों को भी अंग्रेजी काव्य रचनाओं से प्रभावित किया है. पत्रकार आरएमपी मधुर ने प्रेस को बताया कि माननीय नीतीश कुमार जी की तमाम महत्वाकांक्षी योजनाएं प्रदेश हित के लिए रही हैं लेकिन आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी राजनीति के अखाड़े में चलता रहा है. उन्होंने कहा है कि बिहार में सरकारी अधिकारियों की टीम दिन-रात अथक प्रयास करते हुए विकासोन्मुख योजनाओं को धरातल पर साकार कर रही है, बावजूद स्वार्थवश योग्य एवं कर्मठ अधिकारियों की आलोचना से उनका मनोबल टूटता है. प्रदेश में भ्रष्टाचार के विरुद्ध भी कठोर कार्यवाई लगातार होती रही हैं लेकिन निगरानी विभाग के ईमानदार अधिकारियों की प्रशंसा कभी विरोधी दल के लोगों द्वारा नहीं की गई, आखिर क्यों ? पत्रकार मधुर ने कहा कि वे किसी राजनीतिक पार्टी के सदस्य नहीं है लेकिन प्रशंसनीय कार्यों की प्रशंसा करना तो मानवीय मूल्यों को कायम रखने के समान है. निः संदेह प्रशासन स्मारिका 2022-23 पत्रकारिता जगत में एक नया अध्याय लेकर आने वाला है क्योंकि मीडिया एक दर्पण है, दर्पण स्वच्छ है तो तस्वीरें भी सुंदर दिखेंगी ..! उन्होंने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि इस डिजिटल युग की मीडिया अत्यंत प्रभावशाली दिखती है लेकिन प्रिंट मीडिया की भी अपनी मजबूत गरिमा है. प्रिंट मीडिया की लिखित बातें सदियों तक जनमानस में कायम रहती हैं. हां, जमाना बदल गया है, परंतु शाश्वत चीजें आज भी ठीक वैसे ही है जो सदियों पहले हुआ करती थी. अंत में पत्रकार मधुर ने बताया कि प्रशासन स्मारिका का प्रकाशन एक सकारात्मक और अनुकरणीय प्रयोग है, उन्हें किसी से भी किसी प्रकार की राजनीतिक लाभ अर्जित करने की लालसा नहीं है. स्मारिका के रंगीन पन्नों में प्रामाणिक तथ्यों पर आधारित बिहार के सभी विभागों में संचालित एवं क्रियान्वित कार्यों व योजनाओं को शब्दों में पिरोया जा रहा है, साथ ही साथ भ्रष्टाचार की गंगोत्री में डुबकी लगाने वालों को बेनकाब कर सरकार के सामने विधि सम्मत कार्रवाई की अपील भी होगी...
मालूम हो कि प्रदेश में सरकारी तमाम महत्वाकांक्षी योजनाओं की सफलता संबंधित कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों की कठिन परिश्रम से साकार हो रही है। इस लेखकीय कार्य को पूरा कर सरकार की जनउपयोगी संचालित व क्रियान्वित योजनाओं की प्रामाणिक उपलब्धियों का संकलन युद्ध स्तर पर वरिष्ठ वयोवृद्ध पत्रकार मधुर द्वारा करते हुए पत्रकारिता का अनुकरणीय अध्याय लिखा जा रहा है। प्रेस एसोसिएशन ऑफ बिहार की पुरानी परंपरा के आलोक में अध्यक्ष पत्रकार मधुर ने उत्कृष्ट सेवा के लिए मुंगेर के अनुशासनप्रिय जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार को सम्मानपत्र समर्पित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।डीएम, मुजफ्फरपुर

विदित हो कि प्रकाश्य प्रशासन स्मारिका 2022- 23 के प्रथम खंड (मल्टीकलर संग्रहणीय) में खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, भागलपुर एवं पटना जिले की उपलब्धियां शामिल की जाएगी।

 

  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close