पटना में सिक्किम के महामहिम राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया ने प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन खगड़िया के 14 शिक्षाविदों को किया सम्मानित…
पटना में सिक्किम के महामहिम राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया ने प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन खगड़िया के 14 शिक्षाविदों को किया सम्मानित…
पटना/कोशी एक्सप्रेस/ गत रविवार 10 दिसंबर 2022 को बिहार की राजधानी पटना में स्थानीय होटल मौर्य सभागार में बिहार पब्लिक स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से भव्य शिक्षा सम्मान समारोह हुआ।
इस आयोजन का उद्घाटन सिक्किम के महामहिम राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद चौरसिया, उद्योग मंत्री बिहार सरकार श्री समीर कुमार, विज्ञान प्रौद्योगिकी मंत्री बिहार सरकार सुमित कुमार सिंह, प्रोफेसर डॉक्टर के सी सिन्हा, प्रोफेसर टीएनसी, डॉक्टर डीके सिंह , डॉक्टर एस एम सोहेल, श्री प्रेम रंजन, श्री विजय कुमार सिंह, डॉ रमेश सिंह, फिजिक्स वाला प्रतिनिधि परिमल नंदन एवं इरफान राशिद द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर की गई।
मालूम हो कि इस शैक्षणिक आयोजन का उद्देश्य बिहार में निजी शिक्षण संस्थान के शिक्षाविद लोगों की उत्कृष्ठ सेवाओं को चिन्हित कर सम्मानित करते उन्हें प्रेरणा व प्रोत्साहन किया गया।
इस समारोह की अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर बीकेसी ने कहा की बिहार में प्राइवेट शिक्षण संस्थाओं की भूमिका शिक्षा जगत में अमूल्य है। डॉ डीके सिंह ने कहा की शिक्षा सम्मान समारोह का आयोजन संगठन की एक मजबूत पहल है, शिक्षा के क्षेत्र में समर्थित रूप से कार्य कर रहे शिक्षकों को सम्मानित कर प्रोत्साहित करना संगठन का उद्देश्य है साथ ही यह गर्व का विषय है।
सिक्किम के राज्यपाल महामहिम श्री गंगा प्रसाद ने उपस्थित विद्वान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि तमाम समस्याओं और कठिनाइयों का सामना करते हुए निजी विद्यालयों के शिक्षाविदों द्वारा छात्र-छात्राओं के भविष्य निर्माण में निरंतर समर्पित रहे हैं।
विदित हो कि खगरिया की धरती पर अनेक समस्याओं से जूझते हुए प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन खगड़िया के समर्पित संस्थापकोन ने निस्वार्थ भावना से शिक्षा दान करते हुए आदर्श स्थापित किया है।
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन खगड़िया के कुल 14 शिक्षाविदों को महामहिम राज्यपाल श्री गंगा प्रसाद चौरसिया के कर कमलों से सम्मान पत्र प्राप्त करने का सौभाग्य मिला, जिनमें जिलाध्यक्ष विकास कुमार ( इंडियन पब्लिक स्कूल), सचिव प्रदुमन कुमार (बचपन प्ले स्कूल) कोषाध्यक्ष श्रवण कुमार (पीजी रेजिडेंशियल सैनिक स्कूल) सह सचिव अभिषेक कुमार (बाल शिक्षा मंदिर) संगठन प्रभारी राकेश कुमार (आरके मिशन स्कूल) उपाध्यक्ष डॉ दीपक कुमार (शिवगंगा शिव ज्ञान गंगा स्कूल, मलपा) कृष्ण कुमार चौधरी (स्वामी विवेकानंद स्कूल, परवत्ता) राकेश कुमार शर्मा (आर्यन पब्लिक स्कूल, जमालपुर )संगीत कुमार बंटी (दिल्ली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, बेलदौर) रणवीर कुमार (फिल्म्स पब्लिक स्कूल, कैंजरी) गौतम कुमार (ग्लोबल गौतम बुध अकैडमी, कुर्बान) सुनील कुमार (एमबी पब्लिक स्कूल, पीरनगरा) ईश्वर चंद्र (जीपीएस) के नाम शामिल हैं।
प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन खगड़िया के अध्यक्ष विकास कुमार व सचिव प्रदुम्न कुमार ने संयुक्त रूप से प्रेस को अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा की खगड़िया की धरती पर वर्षों से प्राइवेट शिक्षण संस्थान के संबंधित सभी गणमान्य संस्थापकों द्वारा संघर्ष किया जाता रहा, लेकिन आज माननीय राज्यपाल महोदय के हाथों शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानपत्र ग्रहण करना संपूर्ण खगड़ियावासियों के लिए भी गर्व का क्षण है। उन्होंने आगे कहा कि खगरिया की धरती प्रतिभाशाली लोगों की धरती है लेकिन यहां के लोगों को प्रोत्साहन कभी नहीं मिला बावजूद मेहनत, समर्पण और दूरदृष्टि के धनी लोगों ने सभी क्षेत्रों में अपना मुकाम हासिल किया है।
श्री विकास ने कहां की खगड़िया में प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में एकजुटता काम करने की कोशिश की जाती रहेगी।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक