खगड़िया शहर वार्ड नंबर 23 भारती नगर के लोगों की गुहार डीएम की चौखट पर… जल जमाव की समस्या से जूझ रहे लोगों ने लोक शिकायत निवारण में मामला कराया दर्ज…
खगड़िया शहर वार्ड नंबर 23 भारती नगर के लोगों की गुहार डीएम की चौखट पर… जल जमाव की समस्या से जूझ रहे लोगों ने लोक शिकायत निवारण में मामला कराया दर्ज…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्राप्त सूचनानुसार खगड़िया शहर के बीचों बीच स्थित भारतीय नगर वार्ड 23 इस समस्याओं से जूझ रहे लोगों ने जिला प्रशासन सहित संबंधित सभी अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट करते हुए अविलंब जलजमाव समस्या से मुक्ति की गुहार लगाई है । पीड़ित लोगों ने प्रेस को बताया की इस जलजमाव से आम लोगों का जीना हराम हो चुका है।
इस वार्ड में लगातार गंदा पानी प्रवाह होने से जलजमाव की भयंकर स्थिति उत्पन्न हो गई है और लोगों को जानलेवा बीमारियों से परेशानी बढ़ती जा रही है।
बताया गया है कि इस वार्ड के लोगों ने वैधानिक रूप में जिला प्रशासन एवं संबंधित सभी अधिकारियों को लिखित समस्या की सूचना देते हुए अविलंब कोई उपाय ढूंढने की शिकायत की गई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर परिषद को बार-बार इस समस्या से अवगत कराया गया है लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। नगर परिषद की उदासीनता के कारण सालों भर वार्ड संख्या 23 में पानी जमा रहता है, इतना ही नहीं नगर परिषद द्वारा मिट्टी से मुख्य मार्ग बंद किया गया है जिस कारण मोहल्ले के मुख्य पथ बंद है एवं मोहल्ला में प्रदूषित जल जमाव, गंदगी, बीमारी एवं जल जलीय कीड़ा मकोड़ा की स्थिति उत्पन्न हो गई है। एक तरफ भारत सरकार का स्वच्छ भारत मिशन चल रहा है, दूसरी तरफ खगरिया के वार्ड नंबर 23 भारतीय नगर में स्थानीय परिषद द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की अवहेलना की जा रही है।
पीड़ित लोगों ने बाध्य होकर विगत 29 नवंबर 2022 को जिला लोक शिकायत निवारण के यहां मामला दर्ज करा कर न्याय की गुहार लगाई है।
आवेदनकर्ताओं में हरिराम प्रसाद, सुरेश सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह, कुमारी नूतन, देवेंद्र कुमार, बेबी कुमारी, मणिकांता कुमारी, पवन कुमार , मुकेश कुमार, पांडव कुमार, राहुल कुमार, एनएन एंटोनी सहित उन लोगों के नाम शामिल हैं।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक