जदयू कार्यालय में राजेन्द्र बाबू की 138 वीं जयंती समारोह मनायी गई… राजेन्द्र बाबू जनता के सच्चे हितैषी थे: पंकज पटेल
जदयू कार्यालय में राजेन्द्र बाबू की 138 वीं जयंती समारोह मनायी गई…
राजेन्द्र बाबू जनता के सच्चे हितैषी थे: पंकज पटेल
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 03 दिसम्बर 2022
कचहरी रोड स्थित जनता दल यूनाइटेड के जिला कार्यालय में शनिवार को देश के प्रथम राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. राजेंद्र प्रसाद की 138 वीं जयंती समारोह जदयू के जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल की अध्यक्षता में मनायी गई।मौके पर उपस्थित पार्टी के नेताओं के द्वारा उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया।
जयंती समारोह को संबोधित करते हुए पंकज कुमार पटेल ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी राजेन्द्र बाबू गणतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति के रूप में देश का मान सम्मान बढ़ाये।भारतीय संविधान निर्माण में भी महत्वपूर्ण योगदान दिये थे।वे देश वासियों के सच्चे हितैषी थे।
जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने कहा कि राजेन्द्र बाबू राष्ट्रपति के कार्यकाल में निष्पक्ष , पारदर्शिता एवं स्वतंत्र रूप से काम करते थे।सादगी, सेवा,त्याग,देशभक्ति व स्वतंत्रता आन्दोलन में अपने आपको पूरी तरह से समर्पित कर दिये थे।वास्तव में राजेन्द्र बाबू सादगी के साक्षात प्रतिमूर्ति थे।उनके जीवनी को आत्मसात करने की आवश्यकता है।यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।
वहीं जदयू के जिला महासचिव उमेश सिंह पटेल ने कहा कि राजेन्द्र बाबू गांधीवादी विचारधारा के प्रबल समर्थक थे।
इस अवसर पर जिला सचिव अनुज शर्मा, छात्र जदयू अध्यक्ष सिद्धांत कुमार छोटू सिंह, अंगद कुमार सिंह,कुलदीप कुमार सिंह, राजीव कुमार ठाकुर एवं पाण्डव पटेल आदि दर्जनों पार्टी के साथी उपस्थित थे ।
- नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक