खगड़िया: जिले में नशा मुक्ति अभियान तहत हाफ मैराथन दौड़ रहा शानदार … डीएम आलोक रंजन घोष, एसपी अमितेश कुमार, जिप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने सभी प्रतिभागियों को दी शुभकामनाएं…

खगड़िया: जिले में नशा मुक्ति अभियान तहत हाफ मैराथन दौड़ रहा शानदार … डीएम आलोक रंजन घोष, एसपी अमितेश कुमार, जिप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव ने सभी प्रतिभागियों को दी शुभकामनाएं…

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 20.11.22 को कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना से प्राप्त निर्देश के आलोक में नशा मुक्त बिहार के संबंध में जागरूकता हेतु दो श्रेणियों में महिला एवं पुरुष वर्ग के लिए हाफ मैराथन दौड़ जेएनकेटी स्टेडियम से प्रारंभ किया गया एवं इसका समापन भी स्टेडियम में ही हुआ। इस अवसर पर जेएनकेटी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत नशा मुक्त बिहार के निर्माण हेतु जागरूकता संबंधी शपथ लेकर किया गया। जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष द्वारा शपथ पढ़ा गया, जिसे उपस्थित सभी पदाधिकारियों खिलाड़ियों, कर्मियों, जीविका दीदियों, प्रबुद्ध नागरिकों एवं अन्य लोगों ने दोहराया। पदाधिकारियों ने शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कर इसे उत्पाद अधीक्षक विकेश कुमार के पास जमा कराया

तदुपरांत जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष, पुलिस अधीक्षक अमितेश कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमार यादव, अपर समाहर्ता मोहम्मद राशिद आलम, उप विकास आयुक्त संतोष कुमार ने रंगीन गुब्बारों के गुच्छे को उड़ा कर नशा मुक्ति दौड़ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शुभारंभ के अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जेएनकेटी स्टेडियम में उपस्थित थी एवं उत्सव का माहौल था। सभी उपस्थित व्यक्ति नशा मुक्ति के लिए उत्साहित थे और नशा मुक्त बिहार को बढ़ावा देने के लिए संकल्पित नजर आ रहे थे

इसके बाद जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं जिला परिषद अध्यक्ष ने जेएनकेटी स्टेडियम के प्रवेश द्वार से विभिन्न आयु वर्ग के महिला एवं पुरुष समूह के प्रतिभागियों को अलग-अलग हाफ मैराथन दौड़ हेतु रवाना किया एवं रवाना करने से पहले उन्हें संबोधित किया। नशा मुक्त बिहार हाफ मैराथन जागरूकता दौड़ का आयोजन दो श्रेणियों में किया गया था।

सर्वप्रथम 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के महिला प्रतिभागियों को 10 किलोमीटर तक की हाफ मैराथन दौड़ हेतु रवाना किया गया इसके बाद 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के पुरुष प्रतिभागियों को 10 किलोमीटर तक की हाफ मैराथन दौड़ के लिए रवाना किया गया। इसके बाद 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालिकाओं को 5 किलोमीटर तक की हाफ मैराथन दौड़ हेतु रवाना किया गया। अंत में 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालकों को 5 किलोमीटर तक की हाफ मैराथन दौड़ हेतु रवाना किया गया। इन्होंने निर्धारित रूट पर दौड़ते हुए नशा मुक्ति के लिए जागरूकता फैलाने का कार्य किया।

हाफ मैराथन दौड़ के निर्धारित रूट के दोनों ओर विभिन्न सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अनुशासित ढंग से श्रृंखलाबद्ध खड़े होकर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। छात्र-छात्राओं ने अपने हाथों में नशा मुक्ति के प्रचार-प्रसार हेतु बैनर एवं तख्तियां ली हुई थीं। सरकारी विद्यालयों के खेल शिक्षक भी हाफ मैराथन दौड़ पर निगरानी रखे हुए थे और विभिन्न बिंदुओं पर उपस्थित रहकर सफलतापूर्वक दौड़ पूरा करने वाले प्रतिभागियों को उत्साहित भी कर रहे थे। विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति से एक अलग ही शमां बन गया था एवं लग रहा था कि एक वृहद आयोजन सफलतापूर्वक पूरे उत्साह एवं जोशो-खरोश के साथ हो रहा है।

दोनों आयु वर्गों के हाफ मैराथन दौड़ के प्रारंभ होने के बाद एक फैंसी दौड़ भी हुई, जिसमें प्रतिभागियों ने जिलाधिकारी के नेतृत्व में भाग लिया। फैंसी दौड़ जेएनकेटी स्टेडियम से प्रारंभ होकर रेलवे ओवर ब्रिज और फिर वहां से वापस जेएनकेटी स्टेडियम पर समाप्त हुई। रेलवे ओवरब्रिज पर जिलाधिकारी एवं पर तमाम पदाधिकारियों ने नशा मुक्ति के लिए ग्रुप फोटो खिंचवाया तथा स्टेडियम की तरह लौट रहे प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया।

बालक एवं बालिकाओं के लिए अलग-अलग दोनों समूहों में लगभग 1000 से अधिक प्रतिभागियों ने दौड़ में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था और 800 से अधिक प्रतिभागियों ने दौड़ में हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों को चेस्ट नंबर आवंटित किया गया था।

दोनों श्रेणियों में महिला एवं पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान से लेकर दसवें स्थान तक आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार स्वरूप निर्धारित राशि, मेडल एवं प्रमाण पत्र जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जिला परिषद अध्यक्ष, अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त एवं अन्य पदाधिकारियों ने प्रदान किया। प्रथम स्थान वाले को ₹5000, द्वितीय को ₹3000 तथा तृतीय स्थान पाने वाले को ₹2000 एवं इसके बाद 10वें स्थान तक आने वाले सभी प्रतिभागियों को ₹1000 इनाम, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल दिया गया। प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को ट्रैक सूट भी दिया गया।

विभिन्न वर्गों में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के विवरण इस प्रकार हैं:-

A. 16 वर्ष से कम आयु वर्ग (बालिका)(5 किलोमीटर दौड़):-
1. कंचन कुमारी
2. कुमकुम कुमारी
3. रुणा कुमारी

B. 16 वर्ष से कम आयु वर्ग (बालक) (5 किलोमीटर दौड़):-
1. हर्ष राज
2. गणेश कुमार
3.मोहम्मद शाहिद

C. 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग (महिला) (10 किलोमीटर दौड़):-
1. पूजा कुमारी
2. प्रियंका कुमारी
3. नवनीत कौर

D. 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग (पुरुष) (10 किलोमीटर दौड़):-
1. मोहम्मद शाहिद आलम
2. राजा कुमार
3. निलेश कुमार

जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक एवं जिला परिषद अध्यक्ष समेत तमाम पदाधिकारियों ने विजेता खिलाड़ियों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाया एवं उन्हें बधाई दी। खिलाड़ी में पुरस्कार पाकर प्रसन्न नजर आ रहे थे। प्रत्येक श्रेणी में 50वें स्थान तक आने वाले प्रतिभागियों को खेल भवन से प्रमाण पत्र प्राप्त कराया जाएगा।

प्रशासन की तत्परता एवं लोगों के सहयोग से नशा मुक्त बिहार हेतु जागरूकता दौड़ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मिनी या हाफ मैराथन दौड़ के आयोजन का उद्देश्य नशा मुक्त बिहार बनाने के लिए जागरूकता उत्पन्न करना एवं इसे व्यापक प्रचार प्रसार के माध्यम से बढ़ावा देना है। मैराथन दौड़ के मार्ग में विधि व्यवस्था के लिए दंड अधिकारियों एवं पुलिस बल को भी प्रतिनियुक्त किया गया था। सुगम यातायात एवं सुरक्षा के लिए आवश्यक व्यवस्था की गई थी। जिले के विभिन्न खेल संघों ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया। आकस्मिकता की स्थिति के लिए पारा मेडिकल स्टाफ एवं मेडिकल टीम को भी एंबुलेंस के साथ प्रतिनियुक्त किया गया था। जिलाधिकारी ने खगड़िया सेल के लोगों से नशा मुक्त खगड़िया के निर्माण में सहयोग देने की अपील की है।

हाफ मैराथन नशा मुक्ति दौड़ कार्यक्रम के दौरान अपर समाहर्ता मोहम्मद राशिद आलम, उप विकास आयुक्त श्री संतोष कुमार, सिविल सर्जन डॉ अमरनाथ झा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मोहम्मद फैयाज अख्तर, जिला अवर निबंधक डॉक्टर यशपाल, उत्पाद अधीक्षक श्री विकेश कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री कृष्ण मोहन ठाकुर, डीपीओ आईसीडीएस सुश्री सुनीता कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी खगड़िया श्री अमित अनुराग, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी गोगरी मोहम्मद शफीक, वरीय उप समाहर्ता श्री चंदन कुमार, श्री टेस लाल सिंह, श्री विजय कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी श्री हेमंत कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री आनंद प्रकाश, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री रोशन अली, डीपीएम जीविका श्री विनय सिंह सहित सभी पदाधिकारी विभिन्न कार्यालयों के कर्मी, शिक्षक गण के साथ बड़ी संख्या में आम जनता एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

 

  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close