छात्र जदयू टीम ने कोशी काॅलेज प्रिंसिपल से मिलकर छात्र हित में किया वार्तालाप … ‘‘वोकेशनल कोर्स’’के लिए जागरूकता अभियान चलाने दिया आश्वासन-छोटू सिंह
छात्र जदयू टीम ने कोशी काॅलेज प्रिंसिपल से मिलकर छात्र हित में किया वार्तालाप … ‘‘वोकेशनल कोर्स’’के लिए जागरूकता अभियान चलाने दिया आश्वासन-छोटू सिंह
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज शुक्रवार 24 सितंबर 2021 को छात्र जद(यू) मुंगेर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष मनीष कुमार और छात्र जद(यू) खगड़िया के जिलाध्यक्ष सिद्धांत कु.उर्फ छोटू सिंह के नेतृत्व में छात्र नेताओं का एक शिष्टमंडल कोशी कॉलेज जाकर प्रधानाचार्य महोदय से मुलाकात कर छात्र हित में वात्र्ता की।
मालूम हो कि प्रधानाचार्य महोदय ने आए हुए छात्र जद(यू) नेताओं को वोकेशनल कोर्स के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया ।
छात्र जद(यू) जिलाध्यक्ष सिद्धांत कु. उर्फ छोटू सिंह ने कोशी काॅलेज के प्रधानाचार्य को आश्वासन देते हुए कहा कि कोशी कॉलेज में किसी प्रकार की कोई समस्या होती है, छात्र जद(यू) हर संभव काॅलेज में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को मदद करने के लिए तैयार रहेगी।
छात्र जद(यू) मुंगेर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि वे और उनकी टीम मुंगेर विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले जितने भी कॉलेज हैं उनमें वोकेशनल कोर्स के लिए जागरूकता अभियान चलाकर छात्रों को प्रेरित करने का कार्य करेगी।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष छात्र गोगरी रितेश कुमार , प्रखंड अध्यक्ष अलौली नवजोत भारती ,जिला उपाध्यक्ष विशाल कुमार , नगर अध्यक्ष धर्मराज ,प्रखंड अध्यक्ष बेलदौर सिद्धांत राज ,सदर प्रखंड अध्यक्ष सचिन कुमार , छात्र राहुल कुमार ,छात्र नेता नवनीत कुमार सिंह सहित अन्य छात्र उपस्थित थे ।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक