Kidzee Pre School में दादा-दादी, नाना- नानी ने बच्चों संग हंसते खेलते मनाया ग्रैंड पेरेंट्स डे…हमारे मानव जीवन में बड़े बुजुर्गों के प्रति आदर, श्रद्धा और स्नेह भावनाओं का बड़ा महत्व है: पुष्पा, निदेशक

Kidzee Pre School में दादा-दादी, नाना- नानी ने बच्चों संग हंसते खेलते मनाया ग्रैंड पेरेंट्स डे…हमारे मानव जीवन में बड़े बुजुर्गों के प्रति आदर, श्रद्धा और स्नेह भावनाओं का बड़ा महत्व है: पुष्पा, निदेशक

Kidzee Pre School में दादा-दादी, नाना- नानी ने बच्चों संग हंसते खेलते मनाया ग्रैंड पेरेंट्स डे...हमारे मानव जीवन में बड़े बुजुर्गों के प्रति आदर, श्रद्धा और स्नेह भावनाओं का बड़ा महत्व है: पुष्पा, निदेशक

खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज जयप्रकाश नगर स्थित किडजी प्री स्कूल में ग्रैंड पेरेंट्स डे का कार्यक्रम आयोजित किया गया । बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी ।
मालूम हो कि ग्रैंडपेरेंट्स डे हर साल पूरे विश्व में सितंबर महीने के दूसरे रविवार को ग्रैंड पेरेंट्स डे मनाया जाता है ।
लेकिन इस बार महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के कारण एक 11 सितंबर रविवार को भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया गया।इस चलते किडजी प्री स्कूल में 12 सितंबर को ग्रैंडपेरेंट्स डे मनाया गया।Kidzee Pre School में दादा-दादी, नाना- नानी ने बच्चों संग हंसते खेलते मनाया ग्रैंड पेरेंट्स डे...हमारे मानव जीवन में बड़े बुजुर्गों के प्रति आदर, श्रद्धा और स्नेह भावनाओं का बड़ा महत्व है: पुष्पा, निदेशक
इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्टर पुष्पा कुमारी ने बताया कि ग्रैंड पेरेंट्स डे पर बच्चे अपने दादा दादी के प्रति लगाव और प्रेम प्रदर्शित करते हैं और पूरा दिन अपने दादा दादी को समर्पित करते हैं, इस दिन बच्चे अपने ग्रैंडपेरेंट्स को अच्छा महसूस कराने के लिए उनके साथ खेलते हैं उनके लिए कार्ड्स बनाते हैं गिफ्ट खरीदते हैं उनको सॉन्ग सुनाते हैं तथा तरह-तरह की बातों से उनका मनोरंजन करना चाहते हैं।Kidzee Pre School में दादा-दादी, नाना- नानी ने बच्चों संग हंसते खेलते मनाया ग्रैंड पेरेंट्स डे...हमारे मानव जीवन में बड़े बुजुर्गों के प्रति आदर, श्रद्धा और स्नेह भावनाओं का बड़ा महत्व है: पुष्पा, निदेशक
माता पिता अपने बच्चे के लिए हर समय नहीं रह सकते हैं उस समय परिवार में मौजूद दादा दादी ,नाना नानी एक बड़ी भूमिका निभाते हैं । दादा दादी भी अपने जीवन के अनुभव के जरिए कई चीज दिखाते हैं और अपने पोते पोतियो को जीवन के महत्वपूर्ण सबक देते हैं इसलिए उनको मान सम्मान देने के लिए ग्रैंडपेरेंट्स डे मनाया जाता है। यह दिन दादा-दादी नाना-नानी का दिन होता है ।दादा दादी बच्चों की लाइब्रेरी होते हैं छोटे बच्चे अपने बड़ों से सीखते हैं और उनके साथ समय बिताते हैं ग्रैंडपेरेंट्स बच्चों के गेम सेंटर टीचर होते हैं वह अपने घरों में सबसे अनुभवी होते हैं, इसलिए जिंदगी जीने के जितने तरीके वह आपको बताते हैं जो कोई दूसरा नहीं बता सकता है । दादा-दादी और नाना-नानी का संबंध बच्चों से बहुत खास होता है दादा दादी दोनों लंबे समय तक जीवित रहते हैं और बच्चों को भावनात्मक रूप से फ्लैक्सिबल भी बनाते हैं ।बच्चों को भावनात्मक सपोर्ट देते हैं और बच्चों के अच्छे संस्कार देते हैं
किडजी प्रीस्कूल बेबी ग्रैंड पेरेंट्स डे मनाया गया। बच्चों के साथ दादा दादी नाना नानी ने भी मस्ती की म्यूजिकल चेयर गेम खेलें, केक काटे और एक दूसरे को के खिलाएं बच्चे का और दादा-दादी का हैंड प्रिंट भी लिया गया ।यह दिन दादा दादी , नाना नानी के अलावा बच्चों के लिए भी यादगार दिन रहा ।
सेंटर हेड श्वेता शर्मा ने सबसे पहले उपस्थित दादा दादी, नाना नानी की आरती उतारा और चंदन लगाकर अभिनंदन किया। इस यादगार पल के गवाह भूतपूर्व बीडीओ श्री विद्यानंद चौधरी, श्री केदार चौधरी, श्री विमल प्रसाद सिंह, चुन चुन चौधरी, स्कूल की सेंटर हेड श्वेता कुमारी आलिया , स्नेहा कुमारी समेत ढेर सारे गणमान्य लोग उपस्थित थे।
बचपन प्ले स्कूल के निदेशक प्रद्युमन सिंह बताते हैं कि कई वर्षों से ग्रैंड पेरेंट्स डे अपने स्कूल में भव्य तरीके से मनाते आ रहे हैं. हमारे ग्रैंड पेरेंट्स हमारे और हमारे बच्चों के लिए देव तुल्य हैं। ग्रैंड पेरेंट्स बच्चों को नैतिक शिक्षा देते हैं। ग्रैंड पेरेंट्स हमारे बच्चों के प्रथम शिक्षक और मित्र भी हैं जिनसे हमारे बच्चे आपसी सहयोग और समझदारी सीखते हैं. ग्रैंड पेरेंट्स बच्चों को नैतिक शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक शिक्षा भी देते हैं।

  • नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक

 

 

 

 

 

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close