पूर्व जिप अध्यक्ष श्वेता भारती ने सीएम नीतीश व डिप्टी सीएम तेजस्वी को बधाई देते हुए NDA को धैर्य रखने की दी नसीहत…
पूर्व जिप अध्यक्ष श्वेता भारती ने सीएम नीतीश व डिप्टी सीएम तेजस्वी को बधाई देते हुए NDA को धैर्य रखने की दी नसीहत…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ प्रदेश में जदयू महागठबंधन की सरकार बनते ही जदयू व राजद महागठबंधन सहित अन्य पार्टी के लोग अपने प्रिय नेता नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को बधाई देने का सिलसिला जारी रखा है।
वहीं खगड़िया जिले की पूर्व जिप अध्यक्ष श्वेता कुमारी भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिहार के नवगठित बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को अपनी शुभकामनाएं देते हुए बिहार के विकास को गति प्रदान करने का अनुरोध किया है।
श्रीमती श्वेता भारती ने एनडीए पार्टी के लोगों को धैर्य रखने की सलाह दी है।
उन्होंने नीतीश कुमार के कथन का हवाला देते हुए लिखा है कि एनडीए की सरकार में माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अत्यंत दुखी और अपमान घूंट पी रहे थे लेकिन नीतीश कुमार जी ने अपनी पार्टी जदयू की सुरक्षा और जनता की सेवा कायम करने के उद्देश्य से समय रहते एनडीए को अलविदा कहा, इस घोषणा से जदयू के सभी सांसदों, विधायकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के दिलों में एक मजबूत राष्ट्र धर्म की कामना प्रबल हुई है।
श्वेता भारती ने भाजपा के विरुद्ध आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा की ताकत नीतीश कुमार थे और उन्हीं की वजह से भाजपा बिहार में कितने सीटों पर जितने में सफल हुई थी। लेकिन भाजपा के लोगों द्वारा लगातार माननीय नीतीश कुमार की गतिविधियों पर सवाल ठोकते रहे जबकि उन्हें अपने गिरेबान में झांकने की आवश्यकता थी।
अब महा गठबंधन की सरकार से आम जनों को न्याय मिलने पर विश्वास बढ़ा है ।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक