बेरोजगारी के खिलाफ होगा हल्ला बोल प्रदर्शन… 31 अगस्त को खगड़िया पहुंचेगी युवा हल्ला बोल यात्रा: विप्लव रणधीर
बेरोजगारी के खिलाफ होगा हल्ला बोल प्रदर्शन…
31 अगस्त को खगड़िया पहुंचेगी युवा हल्ला बोल यात्रा: विप्लव रणधीर
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/आज 4 अगस्त को स्वराज इंडिया पार्टी के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में युवा हल्ला बोल की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विशिष्ठ अतिथि युवा हल्ला बोल के राष्ट्रीय संयोजक अनुपम उपस्थित रहे। बैठक का संचालन स्वराज इंडिया के जिला प्रवक्ता बिप्लव रण्धीर ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए अपने श्री अनुपम ने कहा केन्द्र सरकार की ग़लत श्रम निति और राष्ट्रीय उपक्रमों के मोडानीकरण के कारण देश में युवा बेरोजगार हैं , इसके विरुद्ध राष्ट्रव्यापी चरण बद्ध आन्दोलन किया जाएगा। युवा हल्ला बोल के राष्ट्रीय महासचिव प्रशान्त कमल ने कहा कि आज देश में बेरोज़गारी दर अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता मनीष सिंह ने कहा कि युवाओं के भविष्य की समस्या के विरुद्ध इस आंदोलन में युवा हल्ला बोल के साथ हैं बैठक को छात्र नेता जिला परिषद सदस्य रजनी कान्त ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार और राष्ट्रीय उपक्रमों के नीजीकरण के विरुद्ध आगामी 31अगस्त को खगड़िया पर पहुंच रही युवा हल्ला बोल यात्रा में भारी संख्या में युवा भाग लेंगे। बैठक को स्वराज इंडिया के वरिष्ठ नेता गौतम गुप्ता, विजय कुमार सिंह, राहुल चन्द्र सिंह, अमरीश यादव, सामाजिक कार्यकर्ता प्रफुल्ल चन्द्र घोष, प्राणेश ने संबोधित किया इस अवसर पर ,चन्दन कुमार, अभिमन्यु कुमार, कृष्ण कुमार, राकेश कुमार डॉ महेश साह सहित कई अन्य युवाओं ने भाग लिया
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक