कृष्णा कुमारी यादव को जिप अध्यक्ष संघ के प्रदेश अध्यक्ष पद का मिला ताज… समर्थकों में खुशी की लहर ….
कृष्णा कुमारी यादव को जिप अध्यक्ष संघ के प्रदेश अध्यक्ष पद का मिला ताज… समर्थकों में खुशी की लहर … खगड़िया कोशी एक्सप्रेस/ 24 जूलाई 2022 रविवार को पटना स्थित जीया ग्राउंड में आयोजित जिला परिषद् अध्यक्षों की बैठक में सर्वसम्मति से खगड़िया जिला परिषद् अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव को जिला परिषद् अध्यक्ष संघ के प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर खगड़िया वासियों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। संघ के अन्य पदों पर क्रमशः उपाध्यक्ष बिन्दु गुलाब यादव एवं प्रमिला देवी , सचिव ममता राय ,कोषाध्यक्ष पिंकी कुमारी, मीडिया प्रभारी गुड्डू यादव एवं प्रवक्ता विजय सिंह को बनाया गया।
इधर जिप अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव को संघ के प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष व जदयू नेता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें वधाई एवं शुभकामनाएं दिया । उन्होंने कहा कि श्रीमती यादव पूर्व में भी इस संघ की प्रदेश अध्यक्ष पद पर रहकर त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों के हक अधिकार के लिए हर संभव कसौटी पर मुस्तैदी से खड़े उतरने का काम कर चुकी हैं । इसलिए श्रीमती यादव अपने अनुभवी और संघर्षशील अंदाज का संघ के तमाम सदस्यों के मान सम्मान के साथ पंचायती राज व्यवस्था में निहित अधिकार दिलाने में उपयोग करेंगी।
श्रीमती यादव के प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर जदयू नेता अशोक सिंह, जिप उपाध्यक्ष श्वेत शिखा, पूर्व जिप उपाध्यक्ष विनय कुमार बरूण, पूर्व जिप उपाध्यक्ष मिथलेश कुमार यादव,युवा नेता अमीष अमोल, मनीष कुमार यादव, नगर समाज सेवी अमित कुमार प्रिंस,विनय यादव,अजय सिंह अधिवक्ता, उज्जवल कुमार,पूर्व जीप सदस्य योगेन्द्र सिंह, अर्जुन जैन,केदार चौरसिया, जीप सदस्य चन्दन कुमार, जीप सदस्य प्रवीण पासवान, मोहम्मद बली, मोहम्मद वासित अली बासो, मोहम्मद इन्जीनियर क्याम उद्दीन,मानसी के पूर्व प्रमुख दशरथ यादव, केशव यादव,पप्पू यादव गोंगी, मैरा के पूर्व मुखिया अमरजीत यादव,सुरेश यादव सहित सभी जिला पार्षद् एवं उनके समर्थकों ने उन्हें वधाई एवं शुभकामनाएं दिया है ।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक