स्कूली पाठ्यक्रम में कैप्टन आनन्द सहित राज्य के शहीद सैनिकों की गौरवगाथा शामिल हो: राजीव कुमार, विधान पार्षद
स्कूली पाठ्यक्रम में कैप्टन आनन्द सहित राज्य के शहीद सैनिकों की गौरवगाथा शामिल हो: राजीव कुमार, विधान पार्षद …
परवत्ता/कोशी एक्सप्रेस/ जम्मू कश्मीर में शहीद हुए खगड़िया जिला के परबता प्रखंड अंतर्गत नयागांव शिरोमणी टोला के रहने वाले कैप्टन आनंद के शहादत पर श्रद्धांजलि देते हुये विधान पार्षद राजीव कुमार ने कहा कि देश पर कुर्बान होने का मौका किसी किसी को ही मिलता है। कैप्टन आंनद की कुर्बानी पर हम सबों को नाज है। साथ ही सरकार से यह भी पूछना चाहते हैं कि आतंकवाद से जूझने के नाम पर और कितने बेटे कुर्बान करने होंगे।
सरकार की नीति से सख्ती लाने की वकालत करते हुए उन्होंने कहा ढाई दशक के आतंकवाद में जितने बेटे कुर्बान हुए हैं उतने तो कारगिल युद्ध में भी शहीद नहीं हुए। उन्होंने सरकार से मांग किया है कि शहीद कैप्टन आनन्द देश सेवा के लिए शहीद हुए हैं, वे चाहते हैं कि कैप्टन आनन्द सहित राज्य के शहीद सैनिकों के बहादुरी को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए ताकि आने वाले पीढ़ी भी शहीद सैनिकों के शौर्य को जानें और उनमें भी देशसेवा का जज्बा पैदा हो। विधान पार्षद राजीव कुमार ने कहा कि उनकी कोशिश होगी कि जिले के शहीद सैनिकों के गांव के आस पास के मैदानों में सेना और पुलिस बल की तैयारी कर रहे नौजवानों के लिये अच्छी व्यवस्था कर सके साथ ही उन खेल मैदानों का नामकरण वीर सैनिकों के नाम पर किया जाय ।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक