डीएम आलोक रंजन घोष ने 6 अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस AMBULANCE को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…
डीएम आलोक रंजन घोष ने 6 अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 12.07.22 को जिले में एंबुलेंस की कमी को दूर करने के मद्देनजर राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार द्वारा उपलब्ध कराए गए 6 एंबुलेंसों को समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी डाॅ आलोक रंजन घोष, सिविल सर्जन डॉ अमरनाथ झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवनंदन पासवान एवं उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ वाईएस प्रयासी ने हरी झंडी दिखाकर विभिन्न प्रखंडों के स्वास्थ्य संस्थानों को रवाना किया। राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार से प्राप्त 6 एंबुलेंसों में से 3 बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस एवं 3 एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस हैं।
डीटीएल अभिनंदन आनंद द्वारा द्वारा बताया गया कि राज्य स्तर से प्राप्त एंबुलेंस वाहनों में से एडवांस लाइफ सपोर्ट वाले 3 में से 2 एंबुलेंसों को सदर अस्पताल, खगड़िया में एवं 1 एंबुलेंस को रेफरल अस्पताल, गोगरी में तैनात किया गया है। बेसिक लाइफ सपोर्ट वाले 3 में से 1-1 एंबुलेंस को अलौली, बेलदौर एवं परबत्ता प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भेजा गया है, ताकि दूरवर्ती एवं ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को चिकित्सा हेतु आवश्यक सुविधा प्राप्त हो सके। इन एंबुलेंसों द्वारा मरीजों को निशुल्क सेवा प्रदान की जाएगी।
जिलाधिकारी ने दोनों प्रकार के एंबुलेंसों का निरीक्षण किया एवं इनमें लगे चिकीत्सीय उपकरणों के बारे में सिविल सर्जन से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि आपातकाल में इन एंबुलेंसों के प्रयोग से गंभीर रूप से बीमारी मरीजों की चिकित्सा, दुर्घटना की स्थिति में घायल मरीजों के उपचार एवं उन्हें इलाज हेतु अस्पताल लाने में सुविधा प्राप्त होगी।
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ अमरनाथ झा, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर देवनंदन पासवान, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल डॉ वाईएस प्रयासी, डीपीएम हेल्थ श्री पवन कुमार, केयर इंडिया के डीटीएल श्री अभिनंदन आनंद, सदर अस्पताल प्रबंधक श्री शशिकांत कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक