पद्मविभूषित महान समाजवादी स्व0 जार्ज फर्नांडीस की 92वीं जयंती पर जदयू नेताओं ने श्रद्धापूर्वक किया याद : बबलू मंडल
पद्मविभूषित महान समाजवादी स्व0 जार्ज फर्नांडीस की 92वीं जयंती पर जदयू नेताओं ने श्रद्धापूर्वक किया याद : बबलू मंडल
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज 03 जून 2022 को कचहरी रोड स्थित जिला जनता दल यूनाइटेड के जिला कार्यालय में शुक्रवार को समता पार्टी के संस्थापक, जदयू के संरक्षक, मार्गदर्शक, भारत सरकार के पूर्व रक्षा,रेल,संचार एवं उद्योग मंत्री, पद्मविभूषित महान समाजवादी स्व0 जार्ज फर्नांडीस साहब की 92 वीं जयंती समारोह हर्षोल्लासपूर्ण मनायी गई।जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बब्लू कुमार मंडल ने की।पार्टी पदाधिकारियों के द्वारा उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में बब्लू कुमार मंडल ने कहा कि जार्ज साहब महान समतामूलक विचारक और गरीब-मजदूरों के मर्देमोमिन थे।वैसे महान बिभूति के पदचिन्हों पर चलने की जरूरत है।तभी समरस समाज और विकसित भारत की परिकल्पना संभव है।
पार्टी प्रवक्ता अरविन्द मोहन, जिला उपाध्यक्ष पंकज पटेल व मोहम्मद शहाव उद्दीन ने जार्ज साहब को सच्चे राष्ट्र सेवक बताया।
वहीं जदयू जिला महासचिव आचार्य राकेश पासवान शास्त्री तथा रामाशंकर सिंह कुशवाहा ने कहा कि जार्ज साहब का जीवन संघर्ष की अनकही दास्ताँ से लबालब था।वे विभिन्न स्तर के श्रमिकों के आवाज थे।आज उनके समाजवादी विचारों को आत्मसात करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर देवानन्द कुशवाहा,जिला महासचिव उमेश सिंह पटेल , रामविलाश महतों, नरेश प्रसाद सिंह, बब्लू सिंह, मनीष कुमार,प्रवीण चौरसिया, नीतीश सिंह पटेल, कमल पटेल, रविश अन्ना, ऋषि सिंह पटेल,मनीष सिंह एवं राजीव कुमार ठाकुर आदि दर्जनों पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित थे ।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक