अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे विशेष सर्वेक्षण कर्मी संघ एकजुट होकर इंकलाब का किया ऐलान… संविदा पर नियुक्त कर्मियों की फरियाद सरकार तक पहुंचाने का संकल्प…
अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे विशेष सर्वेक्षण कर्मी संघ एकजुट होकर इंकलाब का किया ऐलान… संविदा पर नियुक्त कर्मियों की फरियाद सरकार तक पहुंचाने का संकल्प…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/आज 1 जून 2022 को बिहार विशेष सर्वेक्षण संविदा कर्मी संघ ने बंदोबस्त अंचल कार्यालय खगड़िया के गेट पर पूर्व उद्घोषक कार्यक्रम तहत अनिश्चितकालीन धरना पर बैठकर अपनी पीड़ा का इजहार करते हुए राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट किया है।
बताया गया है कि बिहार सरकार सामान्य प्रशासन विभाग पत्रांक 2401 दिनांक 18. 7. 2007 एवं पत्रांक 12534 दिनांक 17.9. 2018 में वर्णित शर्तों के तहत भू अभिलेख तथा परिमाप राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग अंतर्गत विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो, विशेष सर्वेक्षण अमीन सहित विशेष सर्वेक्षण लिपिकों की नियुक्ति संविदा पर की गई थी। लेकिन संबंधित सभी पदों पर नियुक्त कर्मियों को मान्य सुविधाओं और सुरक्षा से वंचित रखा गया है। इतना ही नहीं विगत 6 महीने से उक्त सभी संविदा पर नियुक्त लोगों को वेतन बनाम मानदेय भुगतान तक नहीं किया गया है, आखिर आवंटन का बहाना बनाकर सरकार कब तक इन होनहार कर्मियों को भूखे पेट रखना चाहती है।
सूत्रों का कहना है कि संविदा कर्मियों ने बाध्य होकर बिहार के 20 जिलों में एकजुटता का परिचय देते हुए अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने का निर्णय लिया है।
विदित हो कि खगड़िया में लगभग 145 बंदोबस्त विभाग के विभिन्न पदों पर कार्यरत हैं।
धरना स्थल पर पहुंचकर प्रेस एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार आरएमपी मधुर ने पीड़ित संविदा कर्मियों की समस्याओं पर विचार करते हुए कहा यदि राज्य सरकार द्वारा अन्याय और गैर जिम्मेदाराना रवैया इसी तरह कायम रहा तो वह जनहित याचिका दर्ज कराकर माननीय न्यायालय से विधि सम्मत कार्रवाई के लिए गुहार लगाने का साहस जरूर करेंगे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक