परवत्ता: सीएम ने राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज भवन का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया उद्घाटन…खगड़िया के विकास के लिए यह पॉलिटेक्निक कॉलेज मील का पत्थर साबित होगा: सांसद कैसर
परवत्ता: सीएम ने राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज भवन का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया उद्घाटन…खगड़िया के विकास के लिए यह पॉलिटेक्निक कॉलेज मील का पत्थर साबित होगा: सांसद कैसर…खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तहत परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के महदीपुर में पॉलिटेक्निक कॉलेज का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डिजिटल के माध्यम से उद्घाटन किया।
इस अवसर पर सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने बताया कि खगड़िया के विकास के लिए यह पॉलिटेक्निक कॉलेज मील का पत्थर साबित होगा ।उन्होंने यह भी बताया बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और एनडीए की सरकार ने जो कार्य किया वह जनता के सामने है । बिहार के लगभग जिलों में आईटीआई कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज मेडिकल कॉलेज जिस रफ्तार में खुल रहे हैं निश्चित वह दिन दूर नहीं कि पूरे भारत में बिहार भी विकास के क्षेत्र में अन्य राज्य से पीछे नहीं रहेगा ।सांसद श्री चौधरी महबूब अली कैसर ने बताया मैं भाग्यशाली हूं, एनडीए का सांसद हूं। मेरे 8 साल के कार्यकाल में अनेकों उथल-पुथल देखने को मिली, दूसरे साल में दूसरी बार जब सांसद जनता के आशीर्वाद से आया तो ढाई साल वैश्विक महामारी करोना से पूरे देश त्राहिमाम था उस परिस्थिति में भी हम लोगों से जो बन पाया वे किये हैं और कर रहे हैं । एनडीए की सरकार बिहार के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। सांसद श्री कैसर अली बताते हैं कि आप देख ले शिक्षा के क्षेत्र में खगड़िया में, अलौली में इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण हो रहा है ,परबत्ता में आईटीआई कॉलेज नयागांव परबत्ता, खगड़िया सदर आईटीआई कॉलेज भादास और आज मुख्यमंत्री नीतीश जी ने पॉलिटेक्निक कॉलेज मेहंदीपुर का उद्घाटन किया। आप देख ले एनएम कॉलेज पसराहा निर्माणाधीन है ।आप जान ले खगड़िया सदर में में जीएनएम कॉलेज का निर्माण हो चुका है, एएनएम कॉलेज चल रहा है ।खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने बताया कि वह दिन दूर नहीं जब खगरिया को मेडिकल कॉलेज और खगड़िया जिला को औद्योगिक नगरी बनाने के लिए मैं प्रयासरत हूं ।सांसद श्री चौधरी महबूब अली कैसर ने बताया कि कुछ लोग दिखावा की राजनीति करते हैं मैं दिखावा कि राजनीत कभी किया नहीं। मैं आपको यह भी बताना चाहता हूं हमारे पूर्वजों के द्वारा खगड़िया में शिक्षा की अलख जगाने के लिए कोशी कॉलेज के निर्माण में , अनेकों सरकारी भवन ,सड़क के लिए अपना जमीन भी आवंटित किया था जो कि खगरिया की जनता को यह पता है।
वही भाजपा नेता सह जिला सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल शौर्य ने बताया कि सांसद श्री चौधरी महबूब अली केसर जी खगड़िया के विकास के लिए हर एक क्षेत्र में संघर्ष कर रहे हैं और पॉलिटेक्निक कॉलेज का उद्घाटन होने से खगड़िया की जनता जनता में हर्ष व्याप्त है ।श्री शौर्य ने बताया कि खगड़िया पॉलिटेक्निक कॉलेज की पढ़ाई प्रारंभ है जो अस्थाई रूप से कटिहार में चल रहा है और अलौली इंजीनियर कॉलेज की भी पढ़ाई प्रारंभ है ।जो अस्थाई रूप से पूर्णिया चल रही है। दोनों जगह पर पढ़ रहे हैं स्टूडेंट व उनकी समस्याओं पर भी सांसद साहब की पैनी नजर है। खगड़िया की तमाम जनता की ओर से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और सांसद चौधरी महबूब अली केसर को धन्यवाद देती है।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक