पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित हुआ एक दिवसीय कार्यशाला…वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए योग जरूरी है : सीता कुमारी, नगर सभापति
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित हुआ एक दिवसीय कार्यशाला…वर्तमान समय में स्वस्थ रहने के लिए योग जरूरी है : सीता कुमारी, नप सभापति
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/आज 15.05.2022 को जे एन के टी इंटर विद्यालय के सभागार में पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का उदघाटन नगर सभापति सीता कुमारी ने किया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि बिहार झारखंड के वरिष्ठ राज्य प्रभारी अजीत कुमार, पतंजलि योगपीठ के राज्य प्रभारी चंद्रशेखर प्रसाद उपस्थित थे।मंच संचालन पतंजलि योगपीठ के जिलाध्यक्ष मिथलेश प्रसाद सिंह ने किया।
उदघाटन के बाद नगर सभापति सीता कुमारी ने कहा कि पतंजलि योगपीठ के संस्थापक बाबा रामदेव ने भारत के आमजन को योग करने के फायदे को बताया और योग सिखाया। प्राचीन समय में कई ऋषियों-मुनियों ने देश में यो शिक्षा की अलख जगाई, मगर इस जमाने में बाबा रामदेव की योग शिक्षा को जन-जन तक ले जाने की मुहिम सफल रही है।15 लाख से अधिक योग शिक्षकों की फौज खड़ी कर उन्होंने भारत ही नहीं दुनिया में योग का डंका बजवाया है. आज भारत की पहल पर पूरी दुनिया 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाती है।
योग मन और तन को संतुष्ट रखने में मदद करता है। एक योग करने वाला व्यक्ति योग न करने वाले व्यक्ति की तुलना में ज्यादा स्वस्थ और खुश रहता है। योग से आंतरिक खुशी मिलती है, आनंद की अनुभूति होती है और मन प्रसन्न रहता है। योग के दौरान ध्यान लगाया जाता है, जो शरीर और मस्तिष्क को मिलाने में मदद करता है।
पतंजलि योगपीठ के जिलाध्यक्ष मिथलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि आज का यह कार्यशाला बहुत ही महत्वपूर्ण है।इस कार्यशाला में जिला कार्यकारिणी के सदस्य और यौन शिक्षक उपस्थित हैं।इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के द्वारा बताया जायेगा कि पतंजलि योगपीठ योग के साथ साथ एक्यूप्रेशर से इलाज की व्यवस्था और किसान को उन्नत खेती लिए जागरूक किया जायेगा ताकि किसान को अधिक अधिक लाभ मिल सके। आगामी 21 जून को होनेवाली योग दिवस को खगड़िया शहर के प्रत्येक गाँव में योग दिवस को मनाये जाने को लेकर दिशा निर्देश दिया जायेगा।
कार्यशाला में मुख्य रूप से नगर पार्षद रणवीर कुमार, प्रफुल्लचंद्र घोष, अमरीश कुमार, अरविंद कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक