धूमधाम से जदयू कार्यालय में मनाया गया खगड़िया जिला का 41वां स्थापना दिवस …कार्यकर्ताओं में जश्न-ए-स्थापना का छाया रहा माहौल…
धूमधाम से जदयू कार्यालय में मनाया गया खगड़िया जिला का 41वां स्थापना दिवस …कार्यकर्ताओं में जश्न-ए-स्थापना का छाया रहा माहौल…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ 10 मई 2022 को कचहरी रोड स्थित जिला जनता दल यूनाइटेड के कार्यालय में खगड़िया जिला का 41 वाँ स्थापना दिवस पार्टी के जिलाध्यक्ष बब्लू कुमार मंडल द्वारा केक काट कर धूमधाम से मनाया गया। कार्यकर्ताओं में जश्न-ए-स्थापना का माहौल छाया रहा।
जिलाध्यक्ष बब्लू कुमार मंडल ने जिला स्थापना दिवस का शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खगड़िया जिला का स्थापना आज ही के दिन अर्थात् 10 मई 1981 ई0 में हुआ,जो खुशी का दिन है। आज हीं के दिन खगड़िया जिला के रूप में अपना अस्तित्व में आया। तब से वर्ष 2004 तक के खगड़िया और वर्ष 2005 से अबतक के खगड़िया का मूल्यांकन किया जाए तो बहुत कुछ परिवर्तन नजर आयेगा।सात नदियों से घिरे खगड़िया जिला लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाऐं तथा समावेशी कार्यक्रम के तहत ऐतिहासिक उन्नति किया गया है।दुरूस्त शिक्षा व्यवस्था ,स्कूल भवन,सुदृढ़ चिकित्सा व्यवस्था ,भव्य सदर अस्पताल भवन, सड़क, पुल-पुलिया,स्वच्छता, हर घर बिजली, गांव -गांव में पक्की गली-नाली निर्माण,इन्दिरा आवास सह प्रधानमन्त्री आवास योजना से गरीबों को छतदार मकान,कोरोना से मुकाबला,बाढ़ के कहर का सामना,बाढ़ पीड़ितों के खाते में सीधे छ: हजार की राशि का अंतरण सहित शराबबंदी, नशामुक्ति, दहेज प्रथा, बाल विवाह, भ्रूण हत्या पर रोक, पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, खुले में शौच क्रिया पर प्रतिबंध एवं महिलाओं को सम्मान देने के साथ अपनी तरक्की की कई गाथाओं को समेटे खगड़िया जिला ने 41 वर्ष पुरा कर लिया है।शेष खगड़िया के ऐतिहासिक धरोहरों को भी कायाकल्प के लिए व सुन्दर, विकसित एवं मॉडल खगड़िया के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है।साथ ही हमलोग भी खगड़िया के चौतरफा विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
इस अवसर पर जदयू के जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिन्हा,योगेन्द्र सिंह,पंकज कुमार पटेल, जिला प्रवक्ता अरविन्द मोहन, जिला महासचिव आचार्य राकेश पासवान शास्त्री, रामविलाश महतों, उमेश सिंह पटेल, रामाशंकर सिंह कुशवाहा, मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीतिक प्रसाद सिंह,रामजतन सिंह,कार्यालय सचिव राजीव ठाकुर, व अजय कुमार साह आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक