
मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह को लोजपा (रा)पार्टी में मिली जिला सदस्यता प्रभारी की कमान….कार्यकर्ताओं के दिलों में खुशी…
मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह को लोजपा (रा)पार्टी में मिली जिला सदस्यता प्रभारी की कमान….कार्यकर्ताओं के दिलों में खुशी…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/आज 10-5-2022 को लोजपा रा बिहार प्रदेश सदस्यता प्रभारी संजय रविदास के आगमन पर जिले के कार्यकताओं ने फूल माला से उनका स्वागत किया।साथ ही जिलाध्यक्ष शिवराज यादव की अध्यक्षता मे प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक कर उपस्थित बिहार प्रदेश सदस्यता प्रभारी संजय रविदास द्वारा मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह को जिला सदस्यता प्रभारी मनोनीत किया गया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश सदस्यता प्रभारी संजय रविदास ने कहा कि खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ कि आज वे आदरणीय पदमभूषण उनके प्रेरणा स्रोत स्व रामविलास पासवान साहब की जन्मभूमि पर आकर संगठन का काम करने का अवसर मिला, इसके लिए आदरणीय चिराग पासवान जी का आभार। खगड़िया उनके पार्टी सुप्रीमो का गृह जिला है, न समर्थकों की कमी है ना कार्यकर्ताओं की, जरुरत है तो सिर्फ एक दूसरे से सम्पर्क कर सदस्यता अभियान चला कर पार्टी से जोड़ने की, जिसकी शुरुआत करने आज यहाँ आया हूँ।
उन्होंने कहा कि सभी साथी गाँव गाँव जाकर पार्टी संगठन को मजबूत करें एवं पार्टी के बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन को सफल बनाने के लिए बिहार का अगला मुख्यमंत्री चिराग पासवान को बनाना है। वहीं बैठक में उपस्थित प्रदेश सचिव सह सुपौल सह प्रभारी रतन पासवानने कहा कि मनीष कुमार को जिला सदस्यता प्रभारी बनने पर पार्टी बहुत ही मजबूत होगी और माननीय चिराग पासवान जी का मुख्यमंत्री माना जा रहा है। जिला अध्यक्ष शिवराज यादव ने कहा कि खगड़िया से पहले भी अकेले लोजपा ने तीन विधानसभा एवं दो दो बार लोकसभा चुनाव जीतने का गौरव प्राप्त किया है , हम तब भी मजबूत थे अब भी मजबूत हैं। अपने मनोनयन पर जिला सदस्यता प्रभारी मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह ने कहा कि पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष पवन पासवान, सदर प्रखंड अध्यक्ष रोशन पासवान, जिला महासचिव रविन्द्र पासवान, सरुण पासवान, जिलाध्यक्ष एस सी एस टी प्रकोष्ठ रामविलास पासवान, जिला सचिव मनीष कुमार उर्फ बौआ, जिला सचिव रविश पासवान, पं अध्यक्ष गंगौर सुनील कुमार सहित सभी साथियों ने बधाई दी।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक