केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने धुतौली में निर्मित पावर सबस्टेशन के गुणवत्तापूर्ण कार्यों की सराहना की…
केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने धुतौली में निर्मित पावर सबस्टेशन के गुणवत्तापूर्ण कार्यों की सराहना की…
खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/आज 18.04.22 को माननीय केंद्रीय मंत्री आर०के० सिंह, ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार ने जिले में हो रहे विकास कार्यों के स्थलीय समीक्षा के अंतर्गत धुतौली में निर्मित पावर सबस्टेशन का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया एवं इसकी गुणवत्ता से प्रभावित हुए।
मालूम हो की धुतौली, चौथम में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत 5.8 करोड रुपए की लागत से 33/11 किलोवाट का पावर सबस्टेशन गोदरेज कंपनी द्वारा निर्मित किया गया है। इसका निर्माण कार्य अगस्त 2018 में प्रारंभ किया गया और अगस्त 2020 में इसे पूर्ण किया गया। तत्पश्चात इसे नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को सौंपा गया है। इस पावर सब स्टेशन की क्षमता 2×5 एमवीए है।
धुतौली पावर सब स्टेशन में दो घरेलू फीडर एवं दो कृषि फीडर लगाए गए हैं। घरेलू फीडर से तकरीबन 15000 घरेलू उपभोक्ताओं को विद्युत की आपूर्ति की जा रही है, जबकि कृषि फीडर से 200 कृषि उपभोक्ताओं को विद्युत की आपूर्ति कृषि कार्यों हेतु दी जा रही है।
माननीय ऊर्जा मंत्री ने कृषि हेतु पृथक फीडर पर प्रसन्नता जाहिर की। इससे भविष्य में कृषि उपयोग हेतु अन्य उपभोक्ताओं को भी विद्युत की आपूर्ति की जा सकेगी। उन्होंने पावर सबस्टेशन को गुणवत्ता के मानकों पर खरा पाया। माननीय ऊर्जा मंत्री ने धुतौली पावर सबस्टेशन पर वृक्षारोपण भी किया।
इससे पहले माननीय ऊर्जा मंत्री ने समाहरणालय के एनआईसी में लगे प्रीपेड स्मार्ट मीटर का अवलोकन किया। एनआईसी द्वारा ₹4,00,000 अग्रिम के रूप में प्रीपेड मीटर हेतु भुगतान किया गया है। इस पर भी उन्होंने संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर से पारदर्शिता बढ़ेगी और यह गरीबों के हित में है। उपभोक्ताओं को अपने विद्युत व्यय नियंत्रण रहेगा और छोटी-छोटी राशि से भी वे प्रीपेड स्मार्ट मीटर को रिचार्ज करा सकते हैं। मीटर में आने वाली गड़बड़ी की शिकायतें भी नहीं आएंगी और उपभोक्ताओं को संतुष्टि हासिल होगी। ऊर्जा के अपव्यय को भी प्रीपेड स्मार्ट मीटर से सफलतापूर्वक रोका जा सकता है।
माननीय ऊर्जा मंत्री के धुतौली पावर सब स्टेशन के स्थलीय निरीक्षण के दौरान जिला परिषद अध्यक्षा कृष्णा कुमार यादव, जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष, उप विकास आयुक्त अभिलाषा शर्मा, नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के डायरेक्टर एस के पी सिंह, विद्युत कार्यपालक अभियंता अजीत कुमार सहित विद्युत आपूर्ति प्रमंडल के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक