खगड़िया: जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक में एडीएम ने राजस्व सहित अन्य विभागीय कार्यों के निष्पादन हेतु दिए सख्त निर्देश..
खगड़िया: जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक में एडीएम ने राजस्व सहित अन्य विभागीय कार्यों के निष्पादन हेतु दिए सख्त निर्देश.. खगड़िया/कोशी एक्सप्रेस/ आज बुधवार 6 अप्रैल 2022 को अपर समाहर्ता शत्रुंजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में संपन्न हुई। उन्होंने खनन पदाधिकारी सहित सभी संबंधित कार्यपालक अभियंताओं एवं पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
अपर समाहर्ता ने पिछले वित्तीय वर्ष में रॉयल्टी भुगतान के विभागवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जिन विभागों द्वारा निर्धारित लक्ष्य से कम रॉयल्टी का भुगतान किया है, वे चालू वित्तीय वर्ष में रॉयल्टी भुगतान हेतु अपना अनुमानित लक्ष्य खनन विभाग को सूचित करें और इस लक्ष्य के अनुरूप रॉयल्टी भुगतान करना सुनिश्चित करें।
अपर समाहर्ता ने बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को अवगत कराया कि समाहर्ता का व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश प्राप्त हुआ है। अतः खनन से जुड़े हुए सभी पदाधिकारियों को शामिल करते हुए व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण अविलंब किया जाए।
अवैध खनन से जुड़े केस दर्ज करने एवं छापामारी करने के संबंध में दिन के हिसाब से कार्यक्रम तय करने का निर्देश दिया गया। प्रत्येक दिन 2 प्रखंडों में छापामारी करने का निर्देश दिया गया।
ईट भट्ठों के संचालन के संबंध में अपर समाहर्ता ने निर्देश दिया कि जो भी संचालक वित्तीय वर्ष 2022-23 में ईट भट्टा के संचालन हेतु इच्छुक हैं, वे अपना आवेदन देते हुए अग्रिम के रूप में 3 महीने की रॉयल्टी खनन कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करें।
खनन टास्क फोर्स की बैठक में जिला खनन पदाधिकारी, ग्रामीण कार्य विभाग, सड़क निर्माण विभाग, लघु सिंचाई, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, भवन निर्माण विभाग, मनरेगा, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन, पुल निर्माण विभाग, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन इत्यादि के कार्यपालक अभियंताओं सहित नगर परिषदों के कार्यपालक पदाधिकारी उपस्थित थे।
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक