राजद वामपंथी पार्टी की बैठक में एमएलसी प्रत्याशी मनोहर यादव को अपार बहुमत से विजयी बनाने का लिया गया संकल्प: श्याम रजक
नोटं- प्रसारित समाचार की जिम्मेवारी प्रेस की नहीं है तथा विज्ञापनों की प्रामाणिकता से प्रेस का कोई सबंध नहीं है – संपादक
राजद वामपंथी पार्टी की बैठक में एमएलसी प्रत्याशी मनोहर यादव को अपार बहुमत से विजयी बनाने का लिया संकल्प: श्याम रजक…खगड़िया/ कोशी एक्सप्रेस/ आज 04.03.2022 को राजद कार्यालय खगड़िया में राष्ट्रीय जनता दल औऱ वाम मोर्चा का संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक, पूर्व नगर सभापति सह राजद एम एल सी प्रत्याशी मनोहर कुमार यादव,राजद जिलाध्यक्ष कुमार रंजन पप्पू ,सी पी आई जिला सचिव प्रभाकर सिंह, राज्य कार्यकारणी सदस्य प्रभाशंकर सिंह,एनटेक कार्यकारी जिलाध्यक्ष रमेशचंद्र चौधरी, जिला कार्यकारिणी सदस्य विभाषचंद्र चौधरी ,सी पी आई जिला परिषद सदस्य चंद्रकिशोर यादव, राजद जिला उपाध्यक्ष प्रकाश राम, नगर पार्षद रणवीर कुमार राजद नेता चंदन सिंह ,नगीना यादव मौजूद थे।
राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक ने कहा कि आज हमलोग राजद, वाम मोर्चा के नेता के साथ समन्वय समिति बनाये हैं।यह समन्वय समिति त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधियों से संपर्क कर मनोहर कुमार यादव के पक्ष वोट करने की अपील कर वोट करवायेंगे। अपने प्रत्याशी की बात मजबूती रखेंगे कि ये आपलोगों के हिट की बात करेगें और आपको सम्मानजनक भत्ता दिलायेगें।आपको सुरक्षा ,सम्मान और अधिकार दिलायेगें। मनुवादी व्यवस्था के लोग हैं साम्प्रदायिकता फैलाने वाले लोग हैं संविधान के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं ऐसे लोगों के खिलाफ लड़ाई लड़कर मनोहर यादव की जीत सुनिश्चित करने का काम करेगें आज हमलोगों ने ये निर्णय लिया है। हमारे उम्मीदवार ने नब्बे प्रतिशत लोगों से सम्पर्क कर उनका आशीर्वाद लिया है इनका जीत सुनिश्चित है। प्रशासन के लोग कितना भी साजिस कर ले हमारा जीत सुनिश्चित है फिर भी हम चेतावनी देने चाहते हैं निर्वाचन में तटस्थ भूमिका निभाये न्याय संगत कार्य करें जो संविधान और विधिसम्मत कार्य करें । अगर पक्षपात करेगें तो यहाँ की जनता बहुत जागरूक है।यह समाजवादियों और वामपंथियों की धरती है इसे बर्दास्त नहीं करेगें।ऐसे मुझे उम्मीद है कि वे पक्षपात नहीं करेगें कि उन्हें कटघरे में खड़ा होना पड़े।
सी पी आई जिला मंत्री प्रभाकर सिंह ने कहा कि आज हमलोग राजद वामपंथी पार्टी का बैठक किये हैं उसमें निर्णय लिया कि राजद ,वामपंथी और महागठबंधन के उम्मीदवार मनोहर कुमार यादव का जीत हासिल करने के लिए हमलोग 10 मार्च को कोर्डिनेशन कमिटी की बैठक करेगें और प्रखंड स्तर चुनाव को जीतने के लिए रणनीति तैयार कर इस चुनाव में जो वोटर हैं जिला परिषद सदस्य,मुखिया ,पंचायत समिति सदस्य और वार्ड सदस्य जो मतदाता हैं उनके बीच जाकर समन्वय बनाकर वोट करायेंगें।
सी पी आई राज्य कार्यकारणी के सदस्य पर प्रभाशंकर सिंह ने कहा कि देश मे जो उन्माद फैलाने का काम वर्तमान सरकार कर रही है मंहगाई बढ़ाकर गरीबों पर बोझ बढ़ाने का काम किया है उस सरकार को उखाड़ फेंकनें के लिए राजद और लेफ्ट ने विधान परिषद चुनाव में साथ लड़ने का निर्णय लिया है हमलोग इससे सहमत हैं चौबीस सीट में एक सीट सी पी आई और तेईस सीट राजद ने प्रत्याशी बनाया है।उसमें बेगूसराय खगड़िया से मनोहर कुमार यादव को प्रत्याशी बनाया है प्रदेश सी पी आई ने इसका समर्थन किया है। उनके जीत के लिए सी पी आई कार्यकारणी और जिला परिषद की बैठक में हमलोगों ने मेहनत करने का निर्णय लिया है। हमलोग व्यक्तिगत रूप से भी मनोहर कुमार यादव का ऋणी है विगत दिनों कोरोना महामारी के दौरान हमारे नेता सी पी आई बिहार राज्य के मंत्री पूर्व विधायक कॉमरेड सत्यनारायण सिंह कोविड का शिकार हो गये थे पटना में अस्पताल में भर्ती थे तो इन्होंने मानवीय आधार पर जो काम किया है हम जिला सी पी आई के नेता इनके ऋणी हैं।